अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मदरसों के साथ अभियान के दूसरे चरण में मदरसो में दर्ज कराई आमद
जनपद मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा *हम मदरसों के साथ अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव/ ज़िला चेयरमैन व शहर चेयरमैन के नेतृत्व में मदरसा महमूदीया सरवट में मदरसा प्रबंधन समिति के सदर के साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे मदरसा सर्वे पर बिंदुवार चर्चा की।
प्रदेश सचिव अफजाल मलिक ने बताया कि प्रदेश भर में हम मदरसों के साथ अभियान के दूसरा चरण में कांग्रेसजन 26 सितम्बर से 28 सितंबर 2022 तक हर जिले के सभी छोटे, बडे मदरसों से संपर्क स्थापित करेंगे तथा सर्वे से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे ।
शहर अध्यक्ष सलीम अहमद सभासद ने कहा कि भाजपा सर्वे द्वारा भविष्य में मदरसों के खिलाफ कार्यवाही की योजना बना कर नफरत व डर का माहौल बनाना चाहती है कांग्रेस इस षड्यंत्र को सफल नही होने देगी।
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने मदरसा मोहतमिम को समर्थन पत्र देकर आश्वासित किया।
इस अवसर पर डेलिगेशन सदस्य अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अफजाल मलिक डेलिगेशन सदस्यगण शहर अल्पसंख्यक के चेयरमैन मोहम्मद सलीम अहमद सभासद शहर अल्पसंख्यक के जिला उपाध्यक्ष ताहिर अब्बासी इशमाईल अहमद अंसारी, आदि लोग उपस्थित थे।