भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने डकैती प्रकरण के मामले को लेकर सीओ सदर कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

 




4 दिन पूर्व हुई शादाब की हत्या का खुलासा ना होने पर भड़के भारतीय किसानों तोमर के कार्यकर्ता


मुज़फ्फरनगर के छपार इलाके में हुई हत्या के मामले में पुलिस हवा में तीर ही चला रही है। इस मामले में भाकियू (तोमर) द्वारा पहले से ही ऐलान किया गया था और  भारतीय किसान यूनियन तोमर ने सीओ सदर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर किया हंगामा। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि 4 दिन पूर्व शादाब के घर में डकैती कर उसकी हत्या कर दी गई। जिसका पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर में भारी रोष है। लगभग 5 माह पहले ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी की बाइक चोरी हुई थी लेकिन पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है। उसका समाधान कराया जाए ।कस्बा छपार के भारतीय किसान यूनियन तोमर के ग्राम अध्यक्ष अय्यूब के लगभग 2 महीने पहले घर से बदमाशों ने डकैती कर एक बाइक और ₹10000 लेकर फरार हो गए जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ग्राम दतियाना में कुछ दिन पहले सुदेश पुत्र समय सिंह ने अपने लड़के की लाइसेंसी पिस्टल से हमला कर दिया था। जिसका छपार थाने में मुकदमा दर्ज है और इस मामले में एसपी साहब को भी आदेश कर दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई ग्राम रई में लगभग चार-पांच महीने पहले किसान की गन्ने से भरी ट्राली चोरी हो गई थी उसका भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं निकाल पाई है पुरकाजी थाने में फरमान नाम के व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ था और कोतवाल साहब ने आश्वासन दिया था कि मुकदमा खत्म कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है ।वह भी खत्म कराया जाए और कोतवाली पुरकाजी व छपार दोनों थानों में क्रॉस केस का खेल जोरों शोरों से चल रहा है उस पर भी रोक लगाई जाए ।ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर का कई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बीच पहुंचे सीओ सदर ने मजबूत आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा इसी को लेकर धरना समाप्त किया गया ।।



इस मौके पर प्रदेश महासचिव पंजाब सिंह दानिश युवा ब्लॉक अध्यक्ष आजाद सिंह  मुकेश गुज्जर रब्बन सलमान जावेद बाबर जावेद आलम कोमल शर्मा अतुल अहलावत अजीम सलमान रोहित बाधेड़ी अय्यूब मार्शल विनित त्यागी पुनीत जमीर अहमद विशाल चौधरी मौजूद रहे।।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच