मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह
5 अक्तूबर को चरथावल में होगा कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर: मुस्लिम त्यागी फोरम की एक आवश्यक बैठक आज निकट चरथावल मोड स्थित, हिंदुस्तान ट्यूबवेल स्टोर (सलीम त्यागी के प्रतिष्ठान) पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शराफत अली दीवान जी और संचालन कलीम त्यागी ने किया। इस अवसर पर मुस्लिम त्यागी बिरादरी के लगभग 50 गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभा में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के होनहार और प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने और कॅरियर काउंसलिंग करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अक्टूबर को चरथावल (नगला राई) स्थित रिमशा बैंकट हॉल में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रोग्राम सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर खत्म होने तक जारी रहेगा।
मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कलीम त्यागी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मुस्लिम त्यागी बिरादरी के वह सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने सत्र 2021-22 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में (किसी भी बोर्ड से) कम से कम 60% अंक हासिल किए हों ,भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की इन सभी बच्चों की एक मेरिट बनाई जाएगी और टॉप 10 को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही बाकी सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई और कैरियर काउंसलिंग कराई जाएगी।
साथ ही मुस्लिम किसी भी बिरादरी के ऐसे प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने इस वर्ष नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5000 प्राप्त की हो और मुस्लिम त्यागी बिरादरी के ऐसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने इस वर्ष इंजीनियरिंग, वकालत, स्पोर्ट्स, पुलिस, सेना आदि किसी भी विषय/विभाग में उच्च श्रेणी में कामयाबी हासिल की हो तो उनको भी सम्मानित किया जाएगा ।
शहजाद अली त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना दे दी गई है साथ ही एक गूगल फॉर्म भी बनाया गया है जिसको खोल कर छात्र एवं छात्राएं अपनी मुकम्मल जानकारी भरकर सबमिट कर सकते हैं और इसके अलावा ऐसा न करने वाले प्रतिभागी अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी मुजफ्फरनगर में आइडियल प्रिंटर, सिटी सेंटर मार्केट और हिंदुस्तान मेडिकल एजेंसी, जिला परिषद मार्केट और एक्सपर्ट प्रिंटर्स , डालचंद मार्केट, निकट सरवट गेट मुजफ्फरनगर में 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 9897632786, 9219640786 पर सम्पर्क करें।
मीटिंग में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री शराफत अली ने बताया कि मुस्लिम त्यागी बिरादरी का अभी तक कोई मजबूत संगठन नहीं था। प्रस्तावित मुस्लिम त्यागी फोरम में कुछ नौजवान और पढ़े लिखे लोगों ने मौजूदा और आने वाली पीढ़ी के कैरियर संवारने में मदद करने का बीड़ा उठाया है इसी की एक कड़ी प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह है। उन्होंने तमाम मुस्लिम त्यागी बिरादरी के संजीदा, फिक्रमंद और पढ़े लिखे लोगों से आह्वान किया कि इस अच्छे कार्य में फोरम की मदद करें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को ढूंढ कर उनको उजागर करें। उन्होंने कहा कि जब हम अपने बच्चों की तालीम के लिए फिकर करेंगे तो बिरादरी के अंदर फैल रही बुराइयों और गलत रस्मो का भी ख़ात्मा खुद ब खुद हो जाएगा। तमाम मसलों का हल अपने बच्चों की तालीम और उनकी बेहतरीन तबीयत है उनको अच्छे संस्कार दें, आधी रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं।
मीटिंग में शहजाद त्यागी नावला, इसरार त्यागी चोकड़ा, मोहम्मद बाबर चोकड़ा, शाहनजर प्रधान दधेडू, ज़ाकिर प्रधान छपार, तौसीफ ठेकेदार, सलीम त्यागी, कलीम त्यागी, जावेद त्यागी बरला, फरीद त्यागी बहेड़ी, मो० जर्रार बहेड़ी, अय्यूब छपार, आरिफ त्यागी बरला, माजिद त्यागी गंजहेड़ी, शराफत अली नावला, अमजद अली मल्लहुपुरा, मसरूफ़ अली त्यागी मलहपुरा, मौलाना कलीमुल्लाह चरथावल, क़ारी ताज़ीम पावटी, नौमान त्यागी बरला, मो० इक़बाल त्यागी, कुटेसरा, शहज़ाद अली कुटेसरा, ईसा प्रधान कुटेसरा, मास्टर ईसा चरथावल, अकमल हसन कुटेसरा, मो० नईम कुटेसरा, मास्टर जावेद योगेन्द्रपुरी, आबाद अली नावला, इसरार त्यागी सरवट, सादिक़ त्यागी बरला, नदीम त्यागी बरला, डॉ० मो० आज़म कुटेसरा और मोमिन अली निर्धना वग़ैरा शामिल रहे।