ब्राइट वैली स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

 


ब्राइट वैली स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

मुजफ्फरनगर के ग्राम बघरा में जुबेदा इब्राहिम कॉलोनी में ब्राइट वैली स्कूल में आज टीचर डे अवसर पर  सभी बच्चों ने अपने शिक्षकों को प्रेस विज्ञप्तिअच्छे-अच्छे उपहार दिए।     ब्राइट वैली स्कूल  में  'शिक्षक दिवस' अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया ।
 इस अवसर पर छात्रों द्वारा कक्षाओं को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया तथा शिक्षक - शिक्षिकाओं के सम्मान में  अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने गायन, नृत्य, भाषण , लघुनाटिका व कविता वाचन के द्वारा शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया । इस अवसर पर छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।  




मुजफ्फरनगर के ग्राम बघरा में जुबेदा इब्राहिम कॉलोनी में ब्राइट वैली स्कूल में आज टीचर डे अवसर पर  सभी बच्चों ने अपने शिक्षकों को प्रेस विज्ञप्तिअच्छे-अच्छे उपहार दिए।    ब्राइट वैली स्कूल  में  'शिक्षक दिवस' अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया ।
 इस अवसर पर छात्रों द्वारा कक्षाओं को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया तथा शिक्षक - शिक्षिकाओं के सम्मान में  अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों ने गायन, नृत्य, भाषण , लघुनाटिका व कविता वाचन के द्वारा शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया । इस अवसर पर छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था।  

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच