क्लिनिक बंद कर भागे झोला छाप डॉक्टर




   दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग का अभियान रहा जारी

Fareed ansari

जानसठ। स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानसठ कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल पर जबरदस्त छापेमारी की और इस दौरान अधिकांश डॉक्टर शटर डालकर फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान जो डॉक्टर मौके पर मिले उनको चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने नोटिस थमा दिया और उनको 4 दिन के अंदर अपने मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। 


डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 4 दिन की अवधि के बाद यदि कोई डॉक्टर आवश्यक दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया तो उसके नर्सिंग होम, अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।  टीम ने सबसे पहले  गौतम पॉलीक्लिनिक पर छापा मारा उसके बाद अलमेक्स हॉस्पिटल, जनसेवा क्लिनिक, , मोहित डेंटल क्लिनिक, नेचुरल हेल्थ केयर सेंटर, मदर इंडिया हॉस्पिटल, दयानंद हॉस्पिटल, रहमत क्लीनिक, डॉक्टर जयवीर सिंह, पंत क्लीनिक  , डॉक्टर नौशाद कैफ मेडिकल स्टोर ढासंरी को नोटिस थमाये गए। 


उल्लेखनीय है कि सोमवार से स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रहा है और लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक, अस्पतालों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही अभी आगे भी जारी रहेगी*।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच