मौजपुर में वीर अब्दुल हमीद की याद में कार्यक्रम का शानदार आयोजन
जीवन में सफल होना है तो हमें शिक्षा के साथ-साथ खुद को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा: नदीम अहमद
नई दिल्ली।अवामी एकता वेलफेयर एसोसिएशन और यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट दिल्ली ने मौजपुर विजय मोहल्ला में परमवीर चक्र विजेता "वीर अब्दुल हमीद" की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हकीम सैयद अहमद खान ने की। दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफआई इस्माइली, पूर्व पार्षद रेशमा नदीम, तहसीन अली असारवी और डॉ.अरशद ने मेहमान ए खास के रूप में शिरकत की। जबकि हकीम अत्ता-उर-रहमान अजमली ने स्टेज का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सैयद मौलाना यासिर अली की तिलावत ए कुरान और कारी इम्तियाज शाही की नात-ए-पाक से हुआ। हाफिज कामील कुरैशी,हाजी शमीम,ने सभी मेहमान का स्वगत किया।कार्यक्रम के बीच में डॉ. बदरूल इस्लाम ने योग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। इस मौके पर आप नेता नदीम अहमद ने वीर अब्दुल हमीद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हमें जीवन में सफल होना है तो हमें शिक्षा के साथ-साथ खुद को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि आज हम एक ऐसे नायक को याद कर रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत से पाकिस्तान के टैंकों को तबाह करने का काम किया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।उन्होंने कहा कि आज हमें नई पीढ़ी की शिक्षा पर ज़ोर देने की आवश्यकता है क्योंकि किसी भी राष्ट्र की मूल्यवान पूंजी उसके युवा होते हैं। रईस इदरीसी ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से सीखने की जरूरत है कि उन्होंने ऐसे समय में महान उपलब्धियां हासिल की हैं जब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं थी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद हैं,मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपने पड़ोस में ऐसे केंद्र स्थापित करें जो युवाओं को काबिल बनाए। डॉ सैयद अहमद खान और हकीम अत्ता-उर-रहमान अजमली ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है,इस को देखते हुए अवामी एकता वेलफेयर एसोसिएशन और यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट दिल्ली ने स्वतंत्रता सेनानी की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें समाज सेवी और अपने कलम और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूकता पैदा करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया है।अवामी एकता वेल्फेयर एसोसिएशन एंड यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट दिल्ली की तरफ से। फरहान याहिया, हिंदुस्तान लाइव ( मौलाना अबुल कलाम आज़ाद पुरस्कार)कासीम शमसी, इंकलाब (मौलाना हसरत मोहनी पुरस्कार)तैय्यब रज़ा सहाफत (जनरल बख्त खान पुरस्कार )सादिक शेरवानी हमारा समाज (अशफाकउल्लाह खान पुरस्कार )मुहम्मद तसलीम (सियासी तक़दीर टीपू सुल्तान पुरस्कार)हिना नाज़ ( अखबार ए मशरीक, मौलवी मुहम्मद बाकिर पुरस्कार)मुहम्मद गुलज़ार (न्यूज वर्ल्ड फॉर यू, अब्दुल गफ्फार खान अवार्ड)हाजी सलीम (समाज सेवी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार )नदीम अहमद (आप नेता( वीर अब्दुल हमीद पुरस्कार) सैयद रियाजुल हसन (मौलाना शौकत अली पुरस्कार)डॉ. हकीम सैयद अहमद खान (हकिम अजमल खान पुरस्कार)हाफिज वसीम अहमद (मुहम्मद खालिक टोंकी पुरस्कार)रईस इदरीसी (पंडित जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार)नौशाद उस्मानी (राष्ट्र पिता महात्मा गांधी पुरस्कार)हकीम मुर्तजा देहलवी (मौलाना मुहम्मद अली जौहर पुरस्कार)मुहम्मद नौशाद उस्मानी स्टार न्यूज(महात्मा गांधी पुरस्कार)मुहम्मद इमरान (सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. जाकिर हुसैन पुरस्कार)राकेश चावला( चंद्र शेखर आज़ाद पुरस्कार) डॉक्टर बदरूल इस्लाम केरानवी, हकीम अब्दुल हमीद पुरस्कार) कार्यक्रम का समापन नदीम अहमद के इजहार ए तशक्कुर पर हुआ।