तहसील जानसठ मीडिया सेंटर का हुआ गठन, विकास बने अध्यक्ष

 





तहसील मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विकास, महासचिव आफताब आलम व कोषाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया



फ़रीद अंसारी

जानसठ। जनपद मुजफ्फरनगर के मीडिया सेंटर  के अध्यक्ष अनिल कुमार रॉयल के द्वारा मीडिया सेंटर के सह सचिव  वासुदेव शर्मा को जानसठ तहसील की कार्यकारिणी गठित करने की निर्देशित किया गया था।इसको लेकर सह सचिव वासुदेव शर्मा के द्वारा जानसठ नगर पंचायत सभा कक्ष में जानसठ, भोपा, मोरना, ककरौली, मीरापुर,रामराज के मीडिया सेंटर से जुड़े सभी पत्रकारों की की बैठक आहूत की जिसमे  जानसठ तहसील मीडिया सेंटर की कार्यकारिणी का गठन बिना किसी विरोध के सबकी सहमति से हुआ। जिसमें मीडिया सेंटर के जानसठ तहसील अध्यक्ष विकास कर्णवाल को बनाया गया तो वही महासचिव आफताब आलम व कोषाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया। बाकी अन्य पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष- नूर मोहम्मद, उपाध्यक्ष- तहसीन गोर,उपाध्यक्ष अनुज सैनी, सह सचिव- इमान अली, जितेंद्र ठाकुर, प्रतीक वत्स, राजेश शर्मा, संगठन मंत्री- साजिद चौधरी, व शिवकुमार, प्रचार मंत्री- कोमल कुमार ,आबिद खान, राहुल कुमार, तथा सदस्य- राजू धीमान ,राजकुमार सैनी ,जितेंद्र त्यागी, सचिन धीमान ,बलराज ,फरीद अंसारी, शाहनवाज उर्फ सोनू, संदीप कुमार, शोयब मसूरी, प्रविन्द्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, आदि को सदस्य नियुक्त किया गया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच