मुज़फ्फरनगर के बघरा में हुआ गणित विज्ञान क्विज का आयोजन

 



विकास क्षेत्र बघरा में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल  के निर्देशन में एक गणित विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया जिसमे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 87 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।परिणाम के आधार पर कुल 10 बच्चों  रुचि, शिवम, विशाल, आर्यन, रोहित , शिया, कार्तिक, हर्षित, कपिल, व वंश को जिला स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि उच्च प्राथमिक विद्यालय खतौला द्वितीय स्थान शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय लालू खेड़ी ,तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय तितावी, आर्यन उच्च प्राथमिक विद्यालय खतौला व रोहित उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोई ने प्राप्त किया।चयनित छात्रों द्वारा जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा।




इस दौरान डायट प्रवक्ता डा. पंकज वशिष्ठ, ARP पुष्पेंद्र चौधरी,मनोज मलिक,विदुषी चौधरी,मूलराज शर्मा,लोकेंद्र शर्मा, पीयूष शर्मा, अली नवाज, ARP शहजाद अली, गिरिजेश शर्मा, विनोद, अनुज ,रोहित चौधरी,सारिका,भावना, विनीता,वर्षा, दीपक वर्मा, विकास राणा, मोहम्मद वसीम व अन्य अध्यापकों, कार्यालय सहायको द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच