शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई
मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई । वाल्मीकि समाज के लोगो ने गांधी वाटिका में अंग्रेजो के छक्के छुड़ाने वाले और देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जांबाजी और देशभक्ति के बारे मे बताया एव उनकी 116 वीं जयंती मनाई । इस दौरान मनोज सौदाई एडवोकेट, मनुप्रिय मजदूर, मास्टर संजीव गहलौत बामसेफ यूनाइटेड, राजू प्रधान, सुधीर पारचा, अनुज बेनिवाल कूकड़ा, राजकुमार बेनिवाल, जितेंद्र शेरयार, अर्जुन टांक, विकास, अनिल आदि मौजूद रहे।