सुपरविजन के दौरान सराहनीय कार्य पर शिक्षक हुए सम्मानित
सावित्रीबाई ज्योतिराव फूले की स्मृति में एo आरo पीo विदुषी चौधरी द्वारा किया गया शिक्षिकाओं को सम्मानित
विकास क्षेत्र बघरा में कार्यरत महिला ए आर पी विदुषी चौधरी द्वारा सितंबर माह को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका,समाज सुधारिका एवम् मराठी कवियत्री सावित्रीबाई ज्योतिराव फूले की स्मृति में मनाते हुए विकास क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही अध्यापिकाओं को विकास क्षेत्र की शिक्षक संकुल बैठकों में सम्मानित करने के कार्य की शुरुआत करते हुए आज न्याय पंचायत जसोई की संकुल बैठक में श्रीमती पंकज प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नo 1,सारिका प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जसोई,साधना प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय धौलरी,प्रियंका शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नंगला पिथौरा 2, स्वाति मलिक सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जसोई न o 2 को लेखनी देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार ए o आर o पी o पुष्पेंद्र चौधरी द्वारा सुपरविजन के दौरान कक्षा कक्ष में सुंदर श्यामपट्ट लेखन कार्य कौशल के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय (1- 8) के शिक्षक राशिद मिया को लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मनोज कुमार ,गौरव कुमार,विनित कुमार,आकाश चौधरी,कृष्णपाल, हरिमनेश,अन्नू चौधरी,सुरक्षा जैनिया,नीलम तोमर आदि उपस्थित रहे।