Posts

Showing posts from October, 2022

पूर्व प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  फरीद अंसारी जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर के पूर्व प्रधान पति सहित 4 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम सलारपुर निवासी पीड़ित सुनील पुत्र चेतराम ने आरोपियों के खिलाफ जमीन हड़पने  और फर्जी तरीके से फर्जी लोगों के द्वारा जमीन बेचने अपना पत्र देकर न्यायालय से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई थी न्यायालय के आदेश पर स्थानीय कोतवाली में गांव सलारपुर के पूर्व प्रधान पति संजीव उर्फ बांटू पुत्र धर्मवीर, शलभ कुमार पुत्र अनिरुद्ध निवासी कस्बा जानसठ, अयूब पुत्र जमील निवासी मेरठ व एक अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पानीपत खटीमा राजमार्ग की पैमाइश का काम हुआ चालू

Image
  जानसठ पानीपत खटीमा राजमार्ग निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार मुजफ्फरनगर से फरीद अंसारी की रिपोर्ट सड़क के दोनों ओर सड़क के मध्य से 50 फुट दूरी तक बड़े निर्माणाधीन को जल्द ही ध्वस्त कर सड़क निर्माण कराया जाएगा जिसमें एनएच प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा 2 दिन का मौखिक समय  दिया गया है।  कस्बे से गुजर रही पानीपत खटीमा राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर है उसी के तहत एनएच कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सड़क के बीच से 50 फुट की दूरी तक बने निर्माण पर निशानदेही कर उसको जल्द से जल्द हटवाने के लिए दुकान स्वामी को कहा गया ताकि जल्द से जल्द इस का   निर्माण शुरू कराया जा सके कंपनी के प्रोजेक्ट  मैनेजर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में आकाश डागा ने जानकारी देते हुए बताया सड़क के मध्य से दोनों और 50 50 फुट की दूरी तक जल्दी ही अपने-अपने निर्माण को ध्वस्त कर लें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है तहसील जानसठ के राजस्व  विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सड़क की पैमाइश कराई और सभी दुकानदार और मकान मालिकों को 50 फीट की दूरी तक निर्माण हटाने का 2 दिन का समय दिया है कार्रवाई के दौरान एनएच के जेई  आकाश डागा वे

नदलेस की ऑनलाइन मासिक गोष्ठी में देश भर से जुड़े कवियों ने किया काव्यपाठ

Image
नव दलित लेखक संघ की ऑनलाइन मासिक गोष्ठी में देश भर से जुड़े कवियों ने काव्यपाठ किया। गोष्ठी में अक्टूबर माह में बने नदलेस के आजीवन सदस्य रचनाकारों को आमंत्रित किया गया था। इनमें डा. राजन तनवर, डा. ईश्वर राही, सुरेश सौरभ गाजीपुरी, योगेंद्र प्रसाद अनिल, जोगेंद्र सिंह, आर. एस. आघात, रिछपाल विद्रोही, तिलक तनौदी स्वच्छंद, चितरंजन गोप लुकाटी, डा. रामावतार सागर, राकेश कुमार धनराज, डा. धीरजभाई वणकर, डा. विपुल भवालिया, कविता भवालिया, मोहनलाल सोनल मनहंस आदि रचनाकार उपस्थित रहे और बेजोड़ काव्यपाठ किया। इनके अतिरिक्त गोष्ठी में डा. अमित धर्मसिंह, डा. गीता कृष्णांगी, डा. अमिता मेहरोलिया, महिपाल सिंह, रामस्वरूप मीणा, सोमी सैन, सुरेश कुमार, मामचंद सागर, हुमा खातून, मदनलाल राज़, तारा परमार, डा. बुद्धिराम बौद्ध, डा. सुरेखा, अखिलेश कुमार पासवान, राकेश यादव, बृजपाल सहज, महिपाल, बंशीधर नाहरवाल, जलेश्वरी गेंदले, पुष्पा विवेक, जगदीश कश्यप, दीप रंगा, डा. कुसुम वियोगी, रामदास बरवाली, बोधि फाउंडेशन, शिव बोधि, मंगीलाल, डा. अनिल कुमार आदि रचनाकार उपस्थित रहे। इनमें भी अधिकांश ने काव्यपाठ भी किया। गोष्ठी की अध्य

गोवर्धन पूजा में जुटा संयुक्त टिकैत परिवार

Image
मुजफ्फरनगर में भाकियू की राजधानी  सिसौली में समस्त टिकैत परिवार ने एक साथ गोवर्धन पूजा की। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि टिकैत परिवार ने गोवर्धन पूजा में समस्त देशवासियों के लिऐ आने वाला समय धन,धान्य, सुख,समृद्धि से पूर्ण हो, ऐसी प्रार्थना ईश्वर से की।

उर्दू विभाग में मनी की अदबी दिवाली, गूंजे कुरान और गणेश वंदना के अल्फाज़

Image
मेरठ । सीसीएस यूनिवर्सिटी में उर्दू विभाग के साप्ताहिक ऑनलाइन कार्यक्रम "अदब नुमा" में "अदब और दिवाली" शीर्षक से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आरिफ नकवी, जर्मनी ने की,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रामपुर से प्रो. शरीफ अहमद कुरैशी, डॉ. रामगोपाल भारतीय, डॉ. ईश्वर चंद गंभीर, गजल गायक मुकेश तिवारी शामिल रहे। कार्यक्रम  की शुरुआत कुराने पाक की तिलावत और गणेश एवं सरस्वती वंदना से हुई। डॉ. शादाब अलीम ने मेहमानों का स्वागत किया, डॉक्टर आसिफ अली ने उनका परिचय पेश किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अलका वशिष्ठ ने किया। विभाग की छात्राओं रूजा खान और शबनम ने नजीर अकबराबादी और नसीर बनारसी की दिवाली से संबंधित नज्में प्रस्तुत की। डॉ.शरीफ ने अदब में दिवाली के महत्व को दर्शाते हुए अपनी शायरी में  दीपावली  के रंग को पेश किया और बताया कि की हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है। दीपावली किसी एक वर्ग का हिस्सा नहीं बल्कि अंधेरे से उजालों की ओर चलने वाला एक रास्ता है जो सदियों से कायम रहता आया है और रहेगा।'' प्रो. असलम जमशेदपुरी ने दिवाली से जुड़े अपने

ग्रामीणों ने राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Image
 फरीद अंसारी जानसठ । ग्राम पंचायत मंतोड़ी के ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर के खिलाफ एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की।  ग्राम प्रधान बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण जानसठ एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और अपने गांव के राशन डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त राशन डीलर का रवैया बेहद खराब है और लगातार लोगों के साथ अभद्रता करता है। उनका आरोप है कि राशन भी पूरा नहीं दिया जाता और राशन वितरण का कोई समय भी उसने निर्धारित नहीं किया हुआ है*। एसडीएम की अनुपस्थिति में ग्रामीण तहसीलदार संजय सिंह से मिले और अपना शिकायत पत्र उनको सौंपा।  इससे पहले सभी ग्रामीणों ने आपूर्ति विभाग के कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया और आपूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा को भी राशन डीलर की शिकायत से संबंधित शिकायत पत्र सौंपकर राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। तहसीलदार संजय सिंह और आपूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने राशन डीलर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।  इस अवसर पर पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, मोनू कुमार, रामधन

हस्तिनापुर में नाव हादसा, कई लोग डूबे

Image
  - हस्तिनापुर में गंगा में डूबी नाव दर्जनों लापता -डीएम, एसएसपी मौके पर  मवाना। क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब दो दर्जन लोगों को गंगा पार करते समय एक नाव गंगा की बीच धारा में डूब गई। जिसमें दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया। कई लोग अभी लापता है गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।   हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। जब करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल ओ से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद नाव गंगा की धारा में समा गई स्थानीय लोगों की मदद से दर्जनों लोगों को तो सुरक्षित बचा लिया गया है परंतु जो इस हादसे में सुरक्षित बचे हैं उन्होंने बताया है कि करीब दर्जनों लोग अभी गंगा में डूब चुके हैं। मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है वही स्थानीय सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा में डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं परंतु अभी तक कोई तलाश नहीं की जा रही है गंगा का पानी की धारा तीव्र होने से अभी त

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
  फरीद अंसारी जानसठ ।थाना कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु  धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अरबाज पुत्र नफीस कुरेशी मोहल्ला बेरियाँन थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को जो कि काफी समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था फरार चल रहा था अभियुक्त को उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया  । अभियुक्त को पुलिस ने थाना   कोतवाली ने न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया

त्योहारों के मद्देनजर अफसरों ने जिम्मेदार लोगो संग की बैठक

Image
  जानसठ ।आगामी  त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु एसपी देहात सी ओ व एसडीएम ने संयुक्त रूप से तीनो अधिकारीयो थाना परिसर मे ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोगो के साथ  एक बैठक आहूत की गई जिसमे  कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे व पुलिस प्रशासन सहयोग करने की अपील की  ।  मंगलवार को थाना परिसर में आगामी त्यौहारों दीपावली गोवर्धन भैयादोज आदि पर्व को  सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न  कराने, एवं थाना क्षेत्र में  सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव   सी ओ  शकील अहमद व एसडीएम अभिषेक कुमार ने   थाना  परिसर में क्षेत्र के ग्राम प्रधानो एवं गणमान्य लोगों की एक बैठक ली।जिसमे  उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों,  जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों आदि को पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा क्षेत्र  में शांति व्यवस्था एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण के बीच अगामी त्यौहार को मनाये कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने मीटिंग में आए सभी दुकानदारो से अपील करते हुए कहा

फूल फेकने से नाराज हुए भाजपा अध्यक्ष, भड़के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा.... देखे वीडियो

 हापुड में फूल फेकने पर भड़के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी पर बरसा रहे थे फूल,नाराज़ हुए प्रदेश अध्य्क्ष बोले अनुशासन में रहे कार्यकर्ता, अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई की बात कही,पश्चिम क्षेत्र की नगर पंचायत बैठक को संबोधित करने आए है भूपेंद्र चौधरी,अन्य नेताओं के मान मनोवल पर शांत हुए भूपेंद्र चौधरी।

नुक्कड़ सभा बनकर रह गई किसान महापंचायत

Image
  सिसौली । कस्बे सिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजक जन कल्याण समिति द्वारा एक किसान महापंचायत  का आह्वान किया गया था। किसान महापंचायत  के आयोजकों ने दावा किया था कि किसान महापंचायत में लगभग 10000 किसानों भाग लेंगे, लेकिन किसान महापंचायत एक नुक्कड़ सभा बन कर रह गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया। हालांकि किसान महापंचायत में कई किसान संगठनों से जुड़े किसान नेताओं ने भाग लिया।  किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता सरदार वी एम सिंह ने कहा कि एमएसपी किसान के लिए बहुत जरूरी है।सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है  आज हम सभी को एकजुट होकर एमएसपी के लिए सरकार से  लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने एक नारा भी दिया की फसल हमारी, भाव तुम्हारा ।नहीं चलेगा, नहीं चलेगा । सरदार बीएम सिंह ने कहा कि सभी को अपने सामान कीमत तय करने का अधिकार होता है लेकिन किसान को आज भी  अपनी फसल की कीमत तय करने का अधिकार नही है। हम किसान को गन्ने का उचित भाव दिलाने के लिए हाईकोर्ट से लड़ाई लड़ भी रहे हैं और लड़ते भी रहे है ,लेकिन मिल मालिकों की हठधर्मिता के कारण किसानों को आज भी 14 दिन में गन

कोर्ट ने जानलेवा हमले के 3 आरोपियों को किया बरी

Image
  सेशन न्यायालय पोक्सो सेकंड ने जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपी को किया बरी मुजफ्फरनगर। सेशन जज पोकसो सेकंड छोटे लाल यादव ने चार्जशीट मे नामजद जानलेवा हमले 3 आरोपियों को किया बरी। मामला जनपद के थाना कोतवाली के वर्ष 2008 का हैं।  बाबर और सद्दाम नामक दो युवकों के ऊपर हुए जानलेवा हमले मे उसके पिता सिकंदर नें मुकदमा दर्ज कराया था। एफआईआर मे 4  को आरोपित किया गया था। एक आरोपी बाकर राणा की ट्रायल के दौरान मौत हो गयी थी  सुहेल राणा बाबर राणा हसीन राणा व बाकर राणा को मुक़दमे मे नामजद किया गया था.. जानलेवा हमले की तहरीर थाना कोतवाली मे दी गयी थी इसमें घर मे घुसकर फायर करने डंडो और उस्तारे से हमला करना बताया गया था  इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 नमाजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था  इस मामले में काफ़ी साक्ष्य ऐसे थे जो इस घटना की सत्यता को स्पष्ट नही पा रहे थे। "इस मामले मे 7 गवाह पेश हुए थे.. इस मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट  पोस्को सेकंड के समक्ष हुई।  जहां मुल्ज़िम पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना की सत्यता को लेकर पूरी स्पष्टता नही है।    वरिष्ठ

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तालडा में पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । डेंगू से 2 मरीजों के मरने की पुष्टि के बाद गांव तालडा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों के खून की जांच की और दवाई का वितरण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गांव में 2 मरीजों की डेंगू से मौत होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ की संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर बुखार से पीड़ित 47 मरीजों के खून की जांच की जिसमें पांच मरीज टाइफाइड से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी गांव वालों को एहतियात बरतने और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की सलाह दी। चिकित्सकों के दल ने सभी मरीजों को दवाई का वितरण भी किया। डॉ अशोक बालियान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर उपेंद्र सिंह, डॉ विपुल तोमर और भोपाल सिंह की टीम ने कैंप लगाकर ग्राम वासियों को टाइफाइड और अन्य दूसरी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।

भाकियू व बसपा कार्यकर्ताओ ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

Image
  फरीद अंसारी जानसठ । पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गांव मंतोड़ी में बहुजन समाज पार्टी और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बसपा नेता अरविंद मंतोड़ी के आवास पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।  अरविंद मंतोड़ी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश के दबे कुचले और पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र की संज्ञा दी गई है, जो उनके महान व्यक्तित्व को उजागर करती है। वरिष्ठ नेता धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से पिछड़ों और मुसलमानों का एक रहनुमा चला गया है। भाकियू नेता अमर सिंह ने भी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से जुड़े कई संस्मरण सुनाए।  सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में  अमर सिंह, सतबीर सिंह, भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष ओम सिंह, मोहम्मद इक़बाल सलमानी, युवा नेता अनुभव सिंह एडवोकेट पुत्र सुधीर क्रन्तिकारी, मदन सिंह, अनित, बिल्लू सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उर्दू प्रेमी मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की शोक सभा में पेश की गई खिराजे अकीदत

Image
  नई दिल्ली ।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  मुलायम सिंह यादव  के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से  दरियागंज  नई दिल्ली में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।  ऑर्गेनाइजेशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ सैयद अहमद खान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने  उर्दू भाषा की हिमायत में  उर्दू को रोजगार से जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया था वह देश भर के राज्यों के लिए  एक बड़ी मिसाल है।हम सब उर्दू प्रेमी इस शुभ कार्य को  करने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। मुलायम सिंह ने बिना किसी भेदभाव के  उत्तर प्रदेश में  उर्दू को रोजगार से जोड़ने का  जो सराहनीय कार्य किया उनके ऋणी है।इस अवसर पर  भारत सेवक समाज  दिल्ली प्रदेश के  चेयरमैन  और आर्य अनाथालय दरियागंज व  बच्चों का घर  दरियागंज के  उपाध्यक्ष  तेज लाल भारती ने कहा की  देश को ऐसे ही सच्चे देशभक्त नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जरिए फैलाई जा रही सांप्रदायिकता को  समाजवाद  पर बल देते हुए  समाजवादी पार्टी का गठन किया था वह हकीकत में  देश के  लिए संजीवनी साबित हुई है।  आज केंद्र में भाजपा का शासन है  उसके लोगों के

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

Image
  मुजफ्फरनगर । अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा की नई कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हो गया।  इस कमेटी में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया। उपसदर शान वहलना को चुना गया।सचिव  अफ़रोज़  निवासी संधावली बनाए गए है।सह सचिव हसन अब्बास भिक्की, सह सचिव हसीन हैदर, मसरूर, खुर्रम अली संधावली बनाए गए है। मेम्बर  वर्किंग कमेटी ज़िल्ले हैदर हैबतपुर,मोहम्मद हसनैन बिहारी,नुसरत रियाज़ बिलासपुर,मोहम्मद अब्बास सैदपुरा,नदीम, कमाल हसनैन अबूपुरा,इक़रार हुसैन संधावली, खुर्रम टंडेडा, रवीश संधावली,  सादिक़ ज़हीर बिलासपुर बने है।

सरकारी स्कूल्स के बराबर वेतन पा सकेंगे प्राइवेट स्कूलों के टीचर! हाईकोर्ट का अहम फैसला

Image
 नई दिल्ली । हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा की निजी क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में शिक्षको को सरकारी स्कूलों से कम वेतन न्याय संगत नहीं है।   संचालक की जिम्मेदारी है की अपने स्टाफ को हर सुविधा उपलब्ध करवाए जो सरकार अपने विद्यालय में दे रही है।  उच्च न्यायालय ने मौजूदा कानून के प्रावधानों को ही विस्तार से परिभाषित करते हुए यह फैसला दिया। लेकिन, देश के अधिकांश, खासकर छोटे शहरों के निजी स्कूलों में शिक्षकों को न सिर्फ कम वेतन व भत्ते पर काम कराया जाता है, बल्कि उन्हें अन्य लाभों से वंचित रखा जाता है। बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षकों को ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि उन्हें अपने अधिकारों के बारे में समुचित जानकारी नहीं है। ऐसे में हम यह बता रहे हैं कि निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के क्या-क्या अधिकार हैं। सरकारी स्कूलों के बराबर वेतन पाने का अधिकार शिक्षा के अधिकार कानून 2009 के तहत निजी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए वही योग्यता निर्धारित की गई, जो सरकारी स्कूलों के लिए है। सरकारी हो या निजी स्कूलों के शिक्षक, सभी को समान लाभ मिलेगा। इसके आधार पर न सिर्फ उच्च न्यायालय बल्कि

बरसात में भोकरहेड़ी--लक्सर मार्ग हुआ बदहाल,दलदल में धँसा ट्रैक्टर क्रेन ने निकाला

Image
  काज़ी अमजद अली मुज़फ्फरनगर :----प्राचीन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ को हरिद्वार से जोड़ने वाले भोकरहेड़ी --लक्सर मार्ग उपेक्षा के चलते बेहाल है। गड्ढो में तब्दील मार्ग पर जल भराव के कारण वाहन  धंसे जा रहे हैं।  रविवार की सुबह गड्ढो में धँसे ट्रेक्टर को क्रेन से बाहर निकाला गया तो दोपहर बाद हुई तेज़ बारिश के बाद मार्ग पर हुए जलभराव के कारण आधा दर्जन गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। मोरना ब्लॉक् के गाँव मजलिसपुर तोफिर,खैर नगर,महाराज नगर,सिताबपुरी,योगेन्द्र नगर ,खुशीपुरा आदि का सम्पर्क जल भराव के कारण जिला मुख्यालय से प्रायः कट गया है।ब्लॉक् व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले भोकरहेड़ी -लक्सर पर भारी जल भराव के कारण छोटे बड़े वाहनों का निकलना बन्द हो गया है। एम्बुलेंस से लेकर पुलिस की गाड़ी भी इस मार्ग से नही गुज़र पा रही है। फिलहाल आपात कालीन सुविधाओं से महरूम क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से मार्ग के षीघ्र निर्माण की माँग की है।

बिहारगढ़ चिल्लागाह पर मनाया गया ईदमिलादुन्नबी का जश्न

Image
  पीरान कलियर शरीफ के लिये जायरीनो का जत्था चादर लेकर हुआ रवाना  काज़ी अमजद अली मुज़फ्फरनगर : -- ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बिहार गढ़ चिल्ला गाह  शरीफ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिक्रे इलाही, तिलावते कुराने पाक, फातिहा ख्वानी की गई तथा फलों के रूप में तबर्रुक का वितरण हुआ । कार्यक्रम के उपरांत जायरीनों का एक जत्था पवित्र चादर लेकर कलियर शरीफ के  लिये रवाना हो गया।              मुज़फ्फरनगर के मोरना के क्षेत्र के गाँव बिहारगढ़ में स्थित चिल्लागाह शरीफ़ पर जश्ने  ईदमिलादुन्नबी का पर्व गत वर्षों की तरह अक़ीदत के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह सवेरे फजिर की नमाज़ के बाद  ज़िक्रे इलाही,दरूद ए पाक व कुरान ए पाक की तिलावत की गयी तथा फातिहा की गई। दरगाह हज़रत ख्वाजा खुशहाल मियाँ के सज्जादा नशीं हज़रत सूफी जव्वाद अहमद खुशहाली ने कहा कि पैगम्बर मुहम्मद साहब का पैगाम तमाम इंसानो के लिये है।ईमानदार,अमानतदार,दयाभाव,व्यवहार कुशलता प्रत्येक इंसान के आचरण  में होनी चाहिये।अल्लाह का ज़िक्र व इबादत इन्सान को बुराई करने से रोकते हैं।रोज़गार के लिये जिस तरह व्यवसायिक शिक्षा ज़रूरी है। वैसे ही उच्च आचरण व सँ

बाईक हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे

  फरीद अंसारी मुजफ्फरनगर में जानसठ के मोहल्ला बेरियांन  में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के चलते दोनो पक्षों जमकर लाठी- डंडे  चले। रविवार दोपहर कस्बे के मोहल्ला बेरियान  निवासी गोल्डी पुत्र फरमान अंसारी  रेडीमेड की कपड़े की दुकान है वही पर एक बाइक सड़क  किनारे खड़ी थी बाइक को हटाने को लेकर मामूली कहासुनी के चलते एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जहां लाठी  टंडो   के साथ लात  घूंसे भी जमकर चले इसी दौरान झगड़े की सूचना किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही  चौकी  प्रभारी गजेंद्र सिंह भारी  पुलिस फोर्स  के साथ   मौके पर गए तथा वहां जमा  भीड़ को  हटाया और  घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।   इस दौरान घायल हुए शाहनवाज पुत्र नफीस,  गोल्डी पुत्र फरमान को सीएचसी में भर्ती कराया गया । पुलिस ने चार  लोगों को हिरासत  में ले रखा है  समाचार लिखे जाने तक कस्बे के गणमान्य लोग फैसला करने में  थाने में जुटे थे।

प्रतियोगिता में दिशा कश्यप ने जीती साईकिल

Image
  जानसठ से फ़रीद अंसारी दशहरा मेला मैदान पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  210 प्रतिभागियों ने भाग लिया।  मंगलवार को प्राचीन रामलीला समिति के दशहरा मैदान पर दशहरे का आयोजन किया गया जिसमें कुल 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में कुल 6 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक रेंजर साइकिल दिशा कश्यप को समाजसेवी अश्वनी चौधरी ने भेंट की, द्वितीय पुरस्कार की विजेता काव्या सैनी रही उनको यह पुरस्कार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र बढ़ाना में भेंट किया, तीसरे पुरस्कार के विजेता प्रज्ञा सैनी रही।सुनील कश्यप और रामधारी कश्यप ने संयुक्त रूप से उनको एक तूफान पंखा भेंट किया, चतुर्थ पुरस्कार की विजेता नंदिनी रही उनको यह पुरस्कार समाजसेवी अमित सैनी ने भेंट किया, पांचवा पुरस्कार के विजेता अंकुश रहे उनको यह पुरस्कार अमर उजाला अखबार के पत्रकार सुशील कुमार ने दिया, छठे पुरस्कार के विजेता आरव रहे उनको यह पुरस्कार ग्राम सलारपुर के प्रधान राजू धीमान व अमित कुमार शर्मा ने दिया। प्रतियोगिता मैं ड्रा के माध्यम से विजेता बने बच्चों के च

प्रियंका गांधी का पैगाम लेकर सिसौली पहुंचे कांग्रेसी

Image
  मुज़फ्फरनगर में भाकियू की राजधानी सिसौली में किसान नेता की जयंती पर किसानों व विभिन्न दलों के नेताओ ने शिरकत की।कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से भेजे प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा ,किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, धीरज माहेश्वरी ने दी किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को कांग्रेस पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि दी। यहाँ प्रियंका गांधी का संदेश देकर उनके किसान हित मे किये कार्यो को याद किया गया।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के साथ मनाए हैप्पीनेस अपग्रेड डेज

  नोएडा। अमेजन इंडिया का 23 सितंबर को शुरू हुआ महीने भर चलने वाले फेस्टिव सेलिब्रेशन अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जारी है। इस जश्न के बीच अमेजन.इन ने आज हैप्पीनेस अपग्रेड डेज पावर्ड बाय इंटेल ईवीओ की घोषणा की है। हैप्पीनेस अपग्रेड डेज 4 अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा। यहां ग्राहकों को सभी कैटेगरी के उत्पादों पर एक्स्ट्रा सेविंग करने का मौका मिलेगा। द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हैप्पीनेस अपग्रेड डेज स्मार्टफोन लॉर्ज अप्लायंसेस और लैपटॉप, टीवी, होम एवं किचन प्रोडक्ट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी, रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुआ के विशाल कलेक्शन पर सेलर्स और ब्रांडों की ओर से पेश की गई खास डील्स और आॅफर को पेश किया गया है। यहां ग्राहकों को इंटेल ईवीओ आईक्यूओओ, माइक्रोसॉफ्ट, मैमीपोको, फेरेरो, शाओमी, पी एंड जी, कोलगेट और गोदरेज सहित अन्य उत्पादों की के विशाल कलेक्शन पर खास आॅफर प्राप्त होंगे। अमेजन पे के साथ त्योहारों की खरीदारी को बनाएं और अधिक फायदेमंद एजीआईएफ के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ सिटीबैंक, आरबीएल, वनकार्ड और रुपे क्रेडिट और डेबिट कार

क्षत्रिय समाज ने किया शस्त्र पूजन

Image
  मेरठ । श्री क्षत्रिय नव युवक संघ द्वारा तोपखाना कैंट में विजयदशमी पर्व पर हवन का आयोजन किया गया। हवन उपरांत शस्त्र पूजन, शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया गया। क्षत्रिय समाज ने इस आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर विजय राजपूत, तिलक राजपूत, भवानी सिंह, देशराज, सुभाष राजपूत, विक्रांत, अमित, दीपक, विनोद, अंकित, आशू, विनीत, गौरव, शुभम, मनीष, शिवा, विनित, सोनू, सुनील आदि का सहयोग रहा।

अमेज़न सुपर वैल्यू डेज के दौरान ग्रॉसरी पर महाबचत का फायदा उठाएं

  नोएडा।  पूरा भारत अपने फेस्टिव सीजन का स्वागत करने के लिए तैयार है यह समय आपकी रसोई को फेस्टिव व्यंजनों से महकाने और अपने प्रियजनों को फेस्टिव गिफ्ट पैक स्नैक्स चॉकलेट और बेव्रिज और अन्य उपहार में देने का है इस सीज़न में 7अक्टूबर तक सुपर वैल्यू डेज और अमेज़न.इन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान ग्रॉसरी पर सुपर बचत का आनंद लें ग्रॉसरी और घर के जरूरी सामान, पैकेज्ड फ़ूड, स्नैक्स व बेव्रिज, उपयोगी वस्तुओं पर 50प्रतिशत तक की छूट पाएं। कस्टमर्स  सिंगल ऑनलाइन डेस्टिनेशन से सुविधाजनक डिलीवरी विकल्पों के साथ दावत टाटा संपन्न, फॉच्र्यून, निविया, कैडबरी, डेटॉल, डाबर, मदर डेयरी, और आशीर्वाद सहित अन्य लोकप्रिय ब्रांडों से ग्रेट प्राइस और फ्रेश ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। कस्टमर्स 1 से 3 अक्टूबर 2022 तक 2,500 रुपये के मिनिमम ट्रांजेक्शंन पर एसबीआई बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई पर 10प्रतिशत के इंस्टें्ट डिस्का्उंट और 300 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं और 4 से 7 अक्टूबर 2022 तक सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, आरबीएल बैंक रुपे, वनकार्ड पर 10प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते

उर्दू विभाग के छात्रों ने हिंदुस्तान आफिस पहुंचकर किया अवलोकन

Image
 उर्दू विभाग के छात्र छात्राओं का दैनिक हिंदुस्तानी के ऑफिस में शैक्षिक  उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ के छात्र-छात्राएँ मास मीडिया से संबंधित प्रक्रिया को जानने के लिए मास मीडिया पढ़ाने वाले अपने शिक्षकों डॉ. अलका वशिष्ठ एवं डॉ.इरशाद अली के साथ मेरठ शहर के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के गढ़ रोड स्थित ऑफिस में गए।  वहाँ  उन्होंने समाचार निर्माण प्रक्रिया, समाचार के विविध रूप-स्वरूप, संपादकीय लेखन, फीचर लेखन, विज्ञापन                     लेखन  साहित्य लेखन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की। श्री नीरज श्रीवास्तव ने खबरों को कैसे संपादित किया जाता है, के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।  प्रवीण दीक्षित ने खबरों को कैसे इकट्ठा करते हैं, किस प्रकार की खबरों को कहाँ और किस पेज पर , कितने कॉलम में  छपना है इस सब की जानकारी प्रदान की।  राकेश प्रियदर्शी ने विज्ञापन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा विज्ञापन किसी भी समाचार पत्र का आधार होते हैं। छात्रा मरियम ने समाचार पत्रों से साहित्यिक सामग्री कम होने पर सवाल उठाया।  निशीथ कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को ऑफिस क

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र पाल सिंह का हुआ प्रमोशन, बनाए गए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

Image
फरीद अंसारी जानसठ । पशु चिकित्सालय जानसठ में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ देवेंद्र पाल सिंह का शासन द्वारा प्रमोशन किया गया है। प्रमोशन के संबंध में डॉक्टर देवेंद्र पाल सिंह को प्रभार प्रमाण पत्र भेजा गया है, जिसके अनुसार डॉ देवेंद्र पाल सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जानसठ के पद पर रहते हुए प्रमोशन पाकर संयुक्त निदेशक /मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बनाए गए हैं।  इस संबंध में डॉक्टर देवेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी उनको प्रमोशन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, नियुक्ति स्थान संबंधित जानकारी प्राप्त होने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा प्रमोशन प्राप्त हो जाने के बाद अभी भी जानसठ पशु चिकित्सालय में ही मुख्य चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य करते रहेंगे।