पानीपत खटीमा राजमार्ग की पैमाइश का काम हुआ चालू

 जानसठ पानीपत खटीमा राजमार्ग निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार




मुजफ्फरनगर से फरीद अंसारी की रिपोर्ट

सड़क के दोनों ओर सड़क के मध्य से 50 फुट दूरी तक बड़े निर्माणाधीन को जल्द ही ध्वस्त कर सड़क निर्माण कराया जाएगा जिसमें एनएच प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा 2 दिन का मौखिक समय  दिया गया है।


 कस्बे से गुजर रही पानीपत खटीमा राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर है उसी के तहत एनएच कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सड़क के बीच से 50 फुट की दूरी तक बने निर्माण पर निशानदेही कर उसको जल्द से जल्द हटवाने के लिए दुकान स्वामी को कहा गया ताकि जल्द से जल्द इस का   निर्माण शुरू कराया जा सके कंपनी के प्रोजेक्ट  मैनेजर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में आकाश डागा ने जानकारी देते हुए बताया सड़क के मध्य से दोनों और 50 50 फुट की दूरी तक जल्दी ही अपने-अपने निर्माण को ध्वस्त कर लें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है तहसील जानसठ के राजस्व  विभाग के कर्मचारियों को साथ लेकर सड़क की पैमाइश कराई और सभी दुकानदार और मकान मालिकों को 50 फीट की दूरी तक निर्माण हटाने का 2 दिन का समय दिया है कार्रवाई के दौरान एनएच के जेई  आकाश डागा वे  राजस्व निरीक्षक रामनारायण हल्का लेखपाल विनोद कुमार  आदि स्टाफ  मौजूद रहा।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..