उर्दू प्रेमी मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की शोक सभा में पेश की गई खिराजे अकीदत
नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के देहांत पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से दरियागंज नई दिल्ली में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद अहमद खान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने उर्दू भाषा की हिमायत में उर्दू को रोजगार से जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया था वह देश भर के राज्यों के लिए एक बड़ी मिसाल है।हम सब उर्दू प्रेमी इस शुभ कार्य को करने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। मुलायम सिंह ने बिना किसी भेदभाव के उत्तर प्रदेश में उर्दू को रोजगार से जोड़ने का जो सराहनीय कार्य किया उनके ऋणी है।इस अवसर पर भारत सेवक समाज दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन और आर्य अनाथालय दरियागंज व बच्चों का घर दरियागंज के उपाध्यक्ष तेज लाल भारती ने कहा की देश को ऐसे ही सच्चे देशभक्त नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जरिए फैलाई जा रही सांप्रदायिकता को समाजवाद पर बल देते हुए समाजवादी पार्टी का गठन किया था वह हकीकत में देश के लिए संजीवनी साबित हुई है। आज केंद्र में भाजपा का शासन है उसके लोगों के जरिए एक विशेष वर्ग दलित और मुस्लिमों के लिए जिस प्रकार से अपमानित भाषाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में मुलायम सिंह यादव और उनके जैसे लोगों की कमी खलेगी। शोक सभा में बी एल भारती, हामिद अली अख्तर,डॉ संजय धींगरा, डॉ अल्ताफ अहमद, हकीम अताउर्रहमान अजमली आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया है।