पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लौह पुरुष की जयंती मनाई
फरीद अंसारी
जानसठ। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पुलिस स्टाफ ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती बनाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था, वह भारत के पहले उपप्रधान मंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे, उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने की वजह से सरदार पटेल का राजनीतिक इतिहास में एक अत्यंत गौरवपूर्ण स्थान पाया जाता है। इस अवसर पर समस्त पुलिस स्टाफ ने अपने अपने विचार रखकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के साथ कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी ली। इस दौरान योगेश कुमार, विनोद कुमार, निशा चौधरी, हिमानी आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।