उर्दू दिवस पर शानदार मुशायरा हुआ आयोजित

 



अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील के कॉन्फ्रेंस रूम में 9 नवम्बर उर्दू दिवस के अवसर पर हसन इमाम मलिक, मैनेजर, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील के संयोजकत्व में एक सम्मान समारोह सह मुशायरा आयोजित किया गया जिसमें कई गणमान्य हस्तियों के हाथों कथाकार जयनंदन को सम्मानित किया गया। पिछले कुछ वर्षों से इस मौके पर एक गैरउर्दू रचनाकार को सम्मानित करने की रवायत शुरू की गयी है। सम्मान हस्तांतरित करने वालों में शामिल थे जनाब वारिस इमाम, प्रिंसिपल अलकबीर पॉलिटेक्निक, डॉ मो. रेयाज, प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज, श्री मुकुल विजय चौधरी, चीफ, एक्सेलेंस एंड सीओ जेएफसी,श्री जेरेन टोपनो, हेड, अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील, श्री कार्तिक डोरे, पूर्व एसडीएम, टीआरएफ, डॉ एस एस रजी, वाइस चांसलर, अरका जैन वि.वि., अहमद बद्र, प्रो. और शायर, अख्तर आजाद, कथाकार, अनवर अदीब, शायर, मो. रिजवान, प्रिंसिपल, आजादनगर विद्यालय, गौहर अजीज, शायर तथा अनेक युवा शायर। सबने अपने-अपने कलाम पेश किये। हसन इमाम ने संचालन किया। अपने वक्तव्यों में सभी अतिथियों ने उर्दू की अहमियत और खूबसूरती की व्याख्या की।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच