दस्तावेज लेखक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार ने दिया इस्तीफा

 फरीद अंसारी

जानसठ। तहसील जानसठ में अधिवक्ता व पेशकार विवाद मामले में तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की हुई है, जिसका दस्तावेज लेखक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील पवार ने विरोध किया था परंतु दस्तावेज लेखक संघ के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता द्वारा बार संघ को समर्थन दिया गया था। 




आरोप है कि तहसील जानसठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने संघ के किसी भी सदस्य से इस संबंध में विचार-विमर्श नहीं किया और बार एसोसिएशन जानसठ को दस्तावेज लेखक संघ का समर्थन दे दिया। इस निर्णय का विरोध करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार ने अपने पद से इस्तीफा देकर संघ के जिलाध्यक्ष और सचिव को प्रेषित कर दिया है। जिला उपाध्यक्ष सुशील पंवार के इस्तीफे से कचहरी के साथ दस्तावेज लेखक संघ में भी हड़कंप मच गया। उल्लेखनीय है कि सुशील पंवार दस्तावेज लेखक संघ के स्तंभ के रूप में पहचान रखते हैं।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच