अधिवक्ताओं ने खत्म की हड़ताल, सोमवार से लौटेंगे काम पर

 


Farid ansari

जानसठ। तहसील बार एसोसिएशन जानसठ के तत्वाधान में आम सदन की बैठक का आयोजन किया गया। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को सचिव प्रमोद शर्मा ने अवगत कराया कि तहसील एसोसिएशन जानसठ के अध्यक्ष प्रदुमन भेंटवाल, जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष वसी अंसारी, महासचिव सुरेंद्र मलिक, जानसठ बार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, पूर्व अध्यक्ष जावेद हुमायूं तथा जानसठ और खतौली के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह से उनके आवासीय कार्यालय पर भेंट की। सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज की गई एफ आई आर वापस लेने की बात कहते हुए अधिवक्ताओं को हड़ताल समाप्त करने और काम पर लौटने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह यथाशीघ्र जानसठ आएंगे और जो समस्याएं अधिवक्ता अनुभव कर रहे हैं उनका निराकरण कराएंगे। बार संघ जानसठ के अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि वह सोमवार से न्यायालयों का कार्य प्रारंभ कर देंगे। शुक्रवार को बार संघ जानसठ में कार्यक्रम होने के कारण सोमवार से कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। बैठक को अचल गोयल,अजादार हुसैन जैदी,प्रदीप गर्ग, मांगे सिंह, जावेद हुमायूं ने भी संबोधित किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच