आज किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाना जरूरी हो गया: जयंत

 


फरीद अंसारी

जानसठ। प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। किसानों की लगातार उपेक्षा कर रही है। यह केवल पूंजीपतियों की बात करने वाली सरकार है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव मे इस किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने का अच्छा अवसर आप लोगो को मिला है। उक्त उदगार रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने मीरापुर दलपत गांव मे आयोजित नुक्कड़ सभा मे व्यक्त किये। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बुलडोजर का भय पैदा करके शासन नहीं चलाया जा सकता है।  शासन क़ानून व्यवस्था से चलता है। किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि अभी तक भी सरकार ने गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया है। गन्ने की पैदावार इस बार कम होने से किसानों के सामने आर्थिक परेशानी आ रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने पर निर्भर करता है। खतोली विधानसभा उपचुनाव मे रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन मे जयंत चौधरी क्षेत्र के अनेकों गांवो में नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता चौधरी उधम सिंह तथा संचालन रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने किया। अमन सिंह, जोगेंद्र सिंह पहलवान, कृष्ण पाल मलिक, प्रहलाद सिंह, धर्मबीर सिंह, अजित राठी, मथुरा रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, जगपाल सिंह, विरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह टीटू, राजकुमार प्रजापति, मामचंद सैनी सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच