लेखपाल की शिकायत तहसीलदार से की.....

 

फरीद अंसारी

जानसठ। तहसील क्षेत्र के गांव सलारपुर के दर्जनभर ग्रामीण ग्राम प्रधान के नेतृत्व में  तहसीलदार से मिले तथा उन्होंने क्षेत्र के लेखपाल की लिखित  शिकायत करते हुए उसके स्थानांतरण की मांग की है।


 बुधवार को  सलारपुर के ग्राम प्रधान राजू धीमान के नेतृत्व में दर्जनभर ग्रामीण तहसील जानसठ पर पहुंचकर तहसीलदार संजय सिंह से मिले तथा एक लिखित शिकायत पत्र देकर गांव मे तैनात लेखपाल रविंद्र सैनी के तबादले की मांग की है वही ग्रामीण का आरोप है कि गांव सलारपुर में तैनात लेखपाल रविंद्र सैनी गांव में नहीं आता है  गांव में बैठने का दिन व स्थान नियत नही है वहीं ग्रामीणों ने कहा की सभी ग्रामवासी लेखपाल से अपनी जमीन संबंधी कार्य कराने के लिए तहसील मे भी चक्कर लगाते रहते हैं  लेखपाल नहीं मिलता है और बिना जांच के ही गांव वालों के प्रमाण पत्र, जाति, आय, प्रमाण पत्र, को निरस्त कर देते हैं इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार तहसीलदार संजय सिंह से भी मौखिक एवं लिखित शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल अधिकारियों की भी नहीं सुनता है तो वह ग्रामीणों की क्या सुनेगा ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल यह कहता है कि मेरी शिकायत कहीं भी कर लो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की शिकायत को तहसीलदार संजय सिंह ने तुरंत संज्ञान में लिया और नायब तहसीलदार अजय कुमार व राजस्व निरीक्षक रामनारायण को जांच करने के लिए मौके पर भेजा जहां ग्रामीणों के लिखित बयान दर्ज किए गए तो वही ग्रामीणो ने हल्का लेखपाल  पर लेनदेन करने का भी आरोप लगाया तथा उसके तबादले की मांग की  इस दौरान मुख्य रूप से आबिद गुलफाम रोहतास शहजाद सत्येंद्र कुमार दानिश संदीप पाल देवेंद्र कुमार  मनोज पाल मोहित  आदि दर्जनों  ग्रामीण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच