एकतरफा इश्क: स्कूल से लौट रही छात्रा को मारी गोली, बस के अंदर दिया वारदात को अंजाम

 


-11वीं की छात्रा है घायल निकिता, सीओ ने दी मामले की जानकारी, मेरठ रेफर

-निलोहा गांव के पास दिया गया वारदात को अंजाम

अनिल शर्मा

मवाना। शुक्रवार की दोपहर मवाना थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने बीच सड़क पर बस रुकवा कर दिनदहाड़े स्कूल से लौट रही छात्रा को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर जहां आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रा निकिता को मेरठ रेफर किया गया है। हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मगर दबी जबान में इसे एक तरफा प्रेम में की गई वारदात बताया जा रहा है।



जानकारी के मुताबिक पिलौना गांव का रहने वाला अजीत बीज गोदाम में मजदूरी करता है। बताया जाता है अजीत की 18 वर्षीय पुत्री निकिता मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। बजौदका गांव निवासी छात्रा की सहेली शिखा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह निकिता के साथ बस द्वारा घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान निलोहा मोड़ पर खड़े राजन नाम के युवक ने बस रुकवा दी। बस में चढ़ते ही राजन ने तमंचा निकालकर निकिता पर गोली चला दी। कंधे में गोली लगने से निकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के चलते बस की सवारियों में हड़कंप मच गया। उधर, आरोपी मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल छात्रा को सीएचसी भेजा गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस घायल छात्रा की सहेली शिखा से पूछताछ में जुटी है। मामले को एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि छात्रा को गोली मारने के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घायल छात्रा का उपचार मेरठ अस्पताल में चल रहा है। बस के अंदर हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया है।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच