टीकाकरण के फायदे बताए बीपीएम इकरार अहमद ने
रवि गौतम
परीक्षितगढ़- सोमवार को ग्राम खाईखेडा में संतोष के आवास पर कोशल सुधार प्रशिक्षण उद्योग ब्यूटी पार्लर में स्वास्थ्य कर्मियों ने युवतियों में होने वाली बीमारियों के साथ मौसमी बीमारी व नियमित टीकाकरण की जानकरी देते हुए बचाव के उपाए बताए।
इस दौरान बीपीएम इकरार अहमद ने बताया कि कोविड़ बी ७ के नाम से वायरस की चौथी लहर है। कोरोना से घबरना नहीं है बल्कि सावधनिया अपनाकर इसे -हराया जा सकता है। सभी कोविड़ वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाए। साथ ही नियमित टीकाकरण कराने से भी पांच वर्ष तक के बच्चों को सात जान लेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण के फायदे बताते हुए युवतियों को अपने परिवार को जागरूक करने की बात कही। वहीं युवतियों में होने वाली बीमारियां व मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरूक करते हुए अपने घरों व गलियों में स्वच्छता रखने के लाभ बताते हुए ६ माह में एक बार बच्चों के पेट में कीड़े मारने वाली ऐल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर सुपरवाईजर लोकेंद्र सिंह, रिजाऊल खांन, संजू सिंह सहित अनेक युवतियां मौजूद रही।