अखिलेश:जयंत चौधरी के पास स्टूडेंट्स की समस्या लेकर जल्द पहुचूंगा: हम्माद सिद्दिकी
मुजफ्फरनगर: समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिला सचिव एवं छात्र नेता हम्माद सिद्दिकी ने छात्र छात्राओं की समस्याओं के संबंध में प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि प्रदेशभर में आज छात्र तबका सबसे ज्यादा प्रताड़ना का सामना कर रहा है| विश्व एवं महाविद्यालयों में लगातार छात्र शक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है| सिद्दीकी ने बताया कि आज कल सभी उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को फैल करने का चलन काफ़ी प्रसिद्ध हो गया है| लगातार पहले गलत परीक्षा परिणाम घोषित करते हैं फिर उस परिणाम को यूनिवर्सिटी अपनी वैब साइट से हटाने का काम कर देती है| आज प्रदेश का युवा परेशान हैं बैक के नाम पर स्टूडेंट्स से हजारों हज़ारों रुपए की वसूली की जाती है| जिससे छात्र बडे़ परेशान और आहत हैं| सिद्दीकी ने बताया कि इन समस्याओं का सबसे बडा कारण छात्रसंघ चुनावों का ना होना है| छात्र नेताओं की आवाज़ को दबा दिया जाता है| हम्माद सिद्दिकी ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश के छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर वो सपा प्रमुख और रालोद प्रमुख से जल्द ही मिलेंगे उन्होंने कहा कि छात्र नौजवान की समस्या एक पढ़ा लिखा नौजवान जनप्रतिनिधि ही सुन और समझ सकता है| हम्माद ने बताया कि समाजवादी छात्रसभा लगातार छात्रहितों के लिए संघर्ष कर रही है आगे भी छात्रहित की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य करेंगे।