वैश्य समाज की एकता पर दिया बल, केंद्र सरकार को चेताया वक्ताओं ने





 मुजफ्फरनगर।  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित  वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर  के कार्यक्रम में बोलते हुए किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अडानी ,अंबानी जैसे कुछ उद्योगपतियों को बढ़ावा देकर आम व्यापारियों का व्यापार खत्म करने पर तुली है । वही ऑनलाइन व्यापार से आम व्यापारियों जिसका  सीधा संबंध वैश्य समाज से है का व्यापार सकंट में है।






जहां वैश्य समाज के अधिकांश लोग वर्तमान सरकार के समर्थक हैं। और वर्तमान सरकार वैश्य समाज को नष्ट करने पर तुली है ।अगर इस और शीघ्र ध्यान न दिया गया तो वैश्य समाज का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।





वैश्य समाज जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष  कृष्ण गोपाल मित्तल , महामंत्री अजय सिंघल, कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरुप आदि ने वैश्य समाज में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल एवं महाराजा अग्रसेन उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच