आचार्य विश्व बंधु स्मृति वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 



तितावी । महर्षि दयानंद वैदिक आश्रम अलीपुर कला विकास क्षेत्र बघरा में 15 वे आचार्य विश्व बंधु स्मृति वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत दो वर्गो में परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। प्रथम कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तक जिसके अंतर्गत बाल प्रबोधिनी पुस्तिका से तथा  वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए व्यवहार भानु पुस्तिका से प्रतियोगिता कराई जाती है।पिछले 15 वर्षों से यह परीक्षा महर्षि दयानंद वैदिक आश्रम अलीपुर कला में आयोजित कराई जा रही हैं।जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैदिक ज्ञान का प्रचार प्रसार कराना है।प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को 1 अप्रैल 2023 को आश्रम के वार्षिकोत्सव में पुरूस्कार प्रदान किए जाएंगे।

       प्रतियोगिता प्रभारी  पुष्पेंद्र आर्य द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कनिष्ठ वर्ग में 87 प्रतिभागियों व वरिष्ठ वर्ग में 51 कुल 138 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 प्रतियोगिता के आयोजन में न्यास अध्यक्ष डॉ धीरज कुमार आचार्य ,सत्य मुनि,,राजवीर सिंह आर्य जयप्रकाश आर्य, किरण मुनि, रविंद्र आर्य ,ऋषि पाल आर्य, विदुषी आर्या,भारत कुमार, द्वारा सहयोग किया गया ।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच