मदरसे में हर्षौल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
मुजफ्फरनगर। शहर से सटे गांव शेरपुर के मदरसा हुसैनिया क़दीम में 74 वे गणतंत्र दिवस पर मदरसे के मदारिस कारी अमीर आलम व हाजी सत्तार ने सयुंक्त रूप से राष्ट् ध्वज रोहन कर धूमधाम के साथ मनाया गया। एवं गणतंत्र दिवस के महत्व को उपस्थित लोगो को विस्तार से समझाया। व जंगे आजादी में उलमा ए दिन की कुर्बानी के बारे में लोगो को समझाया। इस के पश्चात देश में अमनो अमान के लिये दुआ कराई गई। इसी दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे मुख्य रूप से हाजी तरिकत ,अफजल ,फार ,मौ॰ शहजाद ,राशिद आदि मौजूद रहे।