पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजा
फरीद अंसारी
जानसठ ।मोबाइल टावरों से चोरी किए गए लाखों रुपए की कीमत के दर्जनों बैटरों एवं कार सहित आधा दर्जन अभियुक्तों को जानसठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानसठ कोतवाली में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर खतौली मीरापुर रोड स्थित मीरापुर- दलपत पुलिया पर मीरापुर की ओर से आ रही एक वरना कार सफेद रंग की (डीएल 9सी जेड 2900) को चेकिंग के दौरान रुकवाया तो उसमें से मोबाइल टावरों से चोरी किए गए बैटरे, दो 315 बोर मय कारतूस देसी तमंचे व तीन नाजायज चाकू एवं बैटरी चोरी करने के उपकरण सब्बल,कटर आदि बरामद किए। पुलिस ने अभियुक्त पवन के घर से टावरों से चोरी की गई दर्जनों बैटरी बरामद की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि आरोपी दीपक पुत्र सैन्सर पाल व अंकुश उर्फ अंकुर उर्फ गुड्डू पुत्र कन्हैया निवासी गांव मेहलकी थाना जानसठ, गौरव पुत्र विमल निवासी चांदना थाना सरधना मेरठ, संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव कंचन घोपला थाना परतापुर, वारिस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मोहल्ला कमरानवाबन वार्ड नंबर 12 कस्बा व थाना मेरठ एवं पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी महाराणा प्रताप नगर कस्बा व थाना सरधना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानसठ कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह आधा दर्जन अभियुक्त अंतर राज्य स्तर के शातिर अपराधी हैं जिनमें से कुछ पर पूर्व में भी जानसठ कोतवाली सहित अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक सुरेंद्र राव, जयवीर सिंह, राहुल कुमार दीपक कुमार खेमराज सहित दर्जनों पुलिसकर्मी रहे।