प्राo विo हरेटी सलेमपुर मे लहराया गया तिरंगा
पुरकाजी। गणतंत्र दिवस पर प्राo विo हरेटी सलेमपुर मे ग्राम प्रधान विवेक राठी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक रूपक राणा और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया और भारी संख्या में अभिभावकों का विद्यालय प्रांगण में आगमन हुआ ग्राम प्रधान विवेक राठी और चेयरमैन सुरेंद्र राठी और सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने विचार रखे गए। स्कूल शिक्षा के ऊपर ग्राम प्रधान हरेटी सलेमपुर विवेक राठी ने अपने विचार रखे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक रूपक राणा को प्रोत्साहन के रूप में ₹11000 स्कूल के लिए सहयोग राशि भेंट की। सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ग्राम प्रधान विवेक राठी का स्वागत किया।
रूपक राणा ( प्रभारी प्रधानाध्यापक) द्वारा गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे गए और उन्होंने नवाचारी शिक्षा और निपुण भारत मिशन पर अपने विचार रखे। राणा जी ने कहा कि वे अपने आप को समर्पण भाव से अपने विद्यालय के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं विद्यालय में भयमुक्त वातावरण बनाए हुए हैं और बच्चों के साथ घुल मिल कर के रहते हैं।
बच्चों की उपस्थिति हमेशा बहुत-बहुत अच्छी रहती है। उसके बाद अरुण कुमार सहायक अध्यापक द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए बाद में मंच की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र राठी चेयरमैन द्वारा अपने विचार रखे और ग्राम प्रधान विवेक राठी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गई और इंचार्ज प्रधानाध्यापक को की बहुत बधाई दी उन्होंने सहायक अध्यापक अरुण कुमार जी को बधाई दी और कहा कि हमारे यहां स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और वातावरण बहुत अच्छा है बच्चे बहुत अच्छी तरह पढ़ रहे हैं बहुत अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं। सुरेंद्र जी ने अपनी वाणी को विराम दिया उसके बाद समापन किया गया उसके बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रमों में भाषण में कार्तिक और डांस में राशि और उसकी पूरी टीम और छोटे बच्चों की टीम सभी को पुरस्कृत किया गया बाद में सभी को जलपान की व्यवस्था कराई गई सभी बच्चों के भविष्य की कामना करते हुए बच्चों का आशीर्वाद दिया।