जानसठ नगर में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई

 जानसठ  । जानसठ नगर में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई।


बुधवार सुबह से ही आर्य समाज मंदिर में सभी आर्य समाज के सदस्य गण मौजूद रहे। सबसे पहले हवन कर मुख्य वक्ताओं के द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन के बारे में अपने अपने विचारों से अवगत करया। उसके बाद आर्य समाज के मुख्य अतिथिगणो सहित नगर वासियों के द्वारा टैक्टर ट्रॉली पर हवन कुंड मे सामग्री की आहुति दी गई और मंदिर से रवाना होते हुए जानसठ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कस्बे के मोहल्ला बुध बाज़ार, करीमुला पट्टी, मोहल्ला मिश्रान,मंगल बाजार, डीएवी इंटर कॉलेज से होती हुई आदर्श कालोनी से काले गेट से होती हुई वाल्मीकि बस्ती से निकल कर आर्य समाज मंदिर पर समाप्त हुई । कस्बे वासियों ने पुष्प की वर्षा की तो वही पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगमोहन आर्य, अमन सिंह वालिया, अमित सैनी, जगत सिंह सैनी,  , विजय आर्य, रजनीश सैनी उर्फ़ मोनी, अनिल आर्य, नारायण सैनी, सुशील सैनी, मास्टर पहलाद सिंह,  प्रदीप राणा सहित आर्य समाज के पदाधिकारी गण मौजुद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच