पिता पुत्र की मौत के बाद परिजनों ने किया हाईवे जाम, हंगामा
अनिल शर्मा
मवाना नगर के बहसूमा बाईपास कार ने बाइक सवार बाप-बेटों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी ओर पिता ने देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। दोनों की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं दोनों के शव पोदस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हाईवे पर रख मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अन्य थान से पुलिस को बुलाया को हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे लगे जाम के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक मौके पर पहुंचे ओर पीडित परिवार से वार्ता कर मुआवजे का आश्वासन दिया। उसके बाद गुस्साए परिजन शांत हुए ओर जाम खोला। जाम खुलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
भैंसा गांव निवासी 38 वर्षीय वीरेंद्र अपने 12 वर्षीय बेटे कन्हैया के साथ सोमवार की शाम ससुराल लावड़ जलालपुर जा रहा था। मवाना खुर्द के पास कार चालक ने तेज रफ्तार से वीरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। देर रात विरेन्द्र की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दोनों पिता पुत्र की मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहरात मच गया। मंगलवार को जब दोनों के शव मवाना खुर्द पहुंचे वहां पहले से ही मौजूद परिजनों व ग्रामीणो ने मुआवजे की मांग करते हुए हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में हंगामा कर रही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अन्य थाने से पु़लिस को बुलाया गया ओर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ मुआवजे की जीद्द पर अडी रही। घंटों चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने पीडित परिवार से वार्ता कर उन्हे मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये दिलाने व अपनी जेब से तीन लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। उसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने मृतक की पुत्रियों को नौकरी दिलाने की मांग की है। उधर मंत्री द्वारा दिये गये मुआवजे के आश्वासन पर मामला शांत हो गया ओर जाम खोल दिया गया। जाम खुलने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।