नौशाद खान पर जयंत ने फिर जताया भरोसा, मिली वेस्ट की कमान

नौशाद खान बने राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र




उनके मनोयन पर समर्थकों में ख़ुशी की लहर..


नौशाद खान पूर्व में भी हस्तिनापुर जोन के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दी गई है।


विधानसभा चुनाव  2022 में भी नौशाद खान अपनी मजबूत टीम क़े साथ गठबंधन उम्मीदवारों क़े लिए काफ़ी सक्रिय रहे...


नौशाद खान  क़े मनोनीत होने पर उनके आवास पर उनके सैकड़ो समर्थको ने इकठ्ठा होकर उन्हें बधाई दी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खालिद मसूद, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आरिफ मसूद जी मंजीत सिंह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का ह्रदय से आभार व्यक्त किया..



नौशाद खान को बधाई देने में क़ाज़ी शहीर आलम शहर अध्यक्ष युवा रालोद मुजफ्फरनगर, विकास कादियान प्रदेश संयोजक किसान संदेश, आतिर रिज़वी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजु आड़ती महानगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर, डा अर्जुन, हाजी दिलशाद सैफी नगर अध्यक्ष मेरठ, जितेंद्र सिंह, विमलेश, राजेश कुमार, उस्मान, अजीमुल्लाह, शादाब अली, अशरफ अल्वी, राव सालिम

यूनुस अंसारी शैलेन्द्र सिंह नौशाद अंसारी दिलशाद आंसरी सज्जाद अंसारी असद ज़मा एडवोकेट मुख्य रूप से सक्रिय रहें।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच