राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा लोगो की समस्याओं का करेंगे निवारण, दिया आश्वासन, कई कार्यक्रमों में शिरकत की

 


अजय शास्त्री


नई दिल्ली: सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने आज महम व रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आज सुबह उन्होंने खेड़ी महम आश्रम में बद्रीनाथ पीठाधीश्वर अविमुक्तेश्वर शंकराचार्य सरस्वती महाराज का आशीर्वाद लिया उन्होंने खेड़ी आश्रम में सांसद निधि से बनने वाले भवन का भी शिल्यानास किया इसके बाद सांसद जांगड़ा ने रोहतक रेस्ट हाउस में अधिकारियो की बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की इसके बाद उन्होंने  जिला विकास भवन में पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन दर्शन सिंह और सदस्यो के साथ पिछड़ा वर्ग के लोगो की समस्याएं सुनी इसके बाद सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने रोहतक में  विवाह कार्यक्रमों में भी शिरकत की ओर फिर सांसद जांगड़ा ने रोहतक में पंडित लखमी चन्द स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स का दौरा किया उन्होंने वाइस चांसलर गजेंद्र चौहान से मुलाकात की यूनिवर्सिटी के प्रगति के विषय में विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा की वाइस चांसलर गजेंद्र चौहान खुद भी एक शानदार चरित्र अभिनेता रहे है उन्होंने महाभारत सीरियल में युद्धिष्टर की विशेष भूमिका अदा की थी उनके नेतृत्व में यूनिवर्सिटी नए आयाम छुएगी ।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच