एसपी देहात ने कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

 निरीक्षण के दौरान मिलीं खामियो पर जतायी नाराजगी ।



 मिलीं खामियो में सुधार लाने के दिये आवश्यक दिशा निर्देश। 

फरीद अंसारी

जानसठ । एसपी देहात के द्वारा जानसठ कोतवाली का अर्धवार्षिक  निरीक्षण किया गया। वहां पहुंचे एसपी देहात ने गार्द की सलामी ली। सलामी के बाद उन्होंने कोतवाली के कार्यालय, अभिलेखों,कम्प्यूटर,इलेक्ट्रानिक , ,मालखाना,शस्त्रागार, बंदीगृह,मेस,जलपान की व्यवस्था, सीज की गई गाड़ियों के रख-रखाव और महिला पुलिस चौकी , महिला हेल्प डेस्क, को देखा। कोतवाली मे रखे असलहो को भी चेक किया,साथ ही कोतवाली परिसर की साफ-सफाई को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।


शनिवार को अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद भी मौजूद रहे वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने  वहां की सरकारी गाड़ियों के रख-रखाव, मेंटीनेंस व उनकी साफ-सफाई के लिए कहा। इसके अलावा उन्हें जो कमियां दिखाई दी, उन्हें दूर करने की हिदायत दी।  उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ज़िम्मेदारी पूरी ईमानदारी से करें और जो दिक्कतें हों, उन्हें बेझिझक होकर बताए। बिल्कुल टेंशन फ्री हो कर ड्यूटी करे  सरकार की मंशा के मुताबिक लोगों को सुरक्षित माहौल देने की कोशिश करें। तथा कोतवाली परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति व पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार करें वही क्षेत्र से नाबालिक बच्चों के द्वारा बाइक फराटे से दौड़ाने व पटाखे छोड़े जानें की  शिकायतें समाचार पत्रों के माध्यम से मिल रही हैं। तथा  सरकार की मंशा भी है प्रदेश में  कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे । क्षेत्र में कानून व्यवस्था को थाना प्रभारी व सभी चौकी प्रभारीयो को विशेष अभियान चलाकर उन पर अंकुश लगाने के लिए  निर्देशित किया।इस दौरान मुख्य रूप से सी ओ शकील अहमद थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह एसएसआई इंतजार अहमद चौकी प्रभारी जयवीर सिंह विक्रांत संदीप कुमार राजकुमार हेड मौर्य आदि समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच