सादगी और स्वच्छता के साथ भंडारे की कमान संभाल रहे अशोक घटायन
कमल मित्तल
(वरिष्ठ पत्रकार)
मुजफ्फरनगर। राजकीय कॉलेज के मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चित कालीन धरने में खाने-पीने (भंडारे )की व्यवस्था को अशोक घटायन बहुत सादगी, स्वच्छता और जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं।
अशोक घटायन के साथ प्रमोद अहलावत,जोगिंदर पहलवान,
मनोज बालियान,कंवरपाल भैसी
की टीम 28 जनवरी से राजकीय कॉलेज के मैदान में भंडारे की जिम्मेदारी संभाल रही है और सभी लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार किसानों की मांगे नहीं मान लेती तब तक वे रात दिन भंडारे में सेवा और जिम्मेवारी को निभाते रहेंगे।
श्री अशोक घटायन के अनुसार फिलहाल भंडारे में प्रतिदिन 200 किलो आटे की पूरियां चली जा रही हैं वही 14 दिन 100 किलो चावल भी उबाले जा रहे हैं ।साथ में किसी दिन छोले ,किसी दिन उड़द की दाल और साथ में हरी सब्जियां धरनारत किसानों, पुलिसकर्मियों व आने जाने वालों को स्वच्छता और स्वभाव के साथ खिलाई जा रहे हैं।
श्रीं अशोक घटायन ने बताया कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भोजन( प्रसाद )ग्रहण कर रहे हैं।