लोन के नाम पर ठगी का आरोप लगाया महिलाओं ने
फरीद अंसारी जानसठ । थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी दिलरुबा ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ थाना प्रभारी को एक तहरीर देकर बताया कि महिलाएं सलारपुर के मूल निवासी हैं महिलाओं का आरोप है कि जानसठ के गंगा विहार कॉलोनी में किराए की दुकान लेकर रह रहै दो व्यक्ति जो अपने को लाइट माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी बता रहे थे उन्होंने 7 सदस्य महिलाओं से लोन देने के नाम पर कुछ पैसों की रसीद काटकर पैसा जमा कराया तथा 29-30 -3-2023 को लोन देने की बात कही थी उसके बाद 30- 3- 2023 को जब हम सब महिलाएं इकट्ठे होकर कार्यालय पर पहुंची तो कार्यालय पर ताला लगा हुआ था तथा उनके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर 88689 62991 जो तभी से बंद आ रहा है जिसकी सूचना कल पुलिस को दी गई थाने का एक दरोगा और एक सिपाही वहां पहुंचे और खानापूर्ति कर वहां से लौट गए वही मीडिया को भी इसकी भनक लग गई तो मीडिया से एक मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो उस मीडिया कर्मी को यह कहां गया की मामला इन्हीं को बता दो यही आप का समाधान करेंगे जबकि प्रदेश सरकार का आदेश है कि मीडिया कर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और मीडिया कर्मिय