मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 72 विवाह बंधन में बंधे,एक जोडा रहा अनुपस्थित
फरीद अंसारी
जानसठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन मनोज वालिया के द्वारा किया गया आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे खंड विकास कार्यालय पर 17 जोड़े मुस्लिम तथा 53 जोड़े हिंदू रहे वही दूसरी ओर जानसठ नगर पंचायत से दो जोड़े मुस्लिम तथा एक जोड़ा हिंदू रहा तो वही विवाह समारोह कार्यक्रम में एक जोड़ा अनुपस्थित रहा।जिसके कारण 72 जोडे विवाह बंधन में बंधे। बताया गया कि शादी के लिए रजिस्ट्रेशन 73 जोड़ों ने कराया था लेकिन एक जोड़ा अज्ञात कारणों के चलते उपस्थित नहीं हो सका। बीडीओ अक्सीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मुस्लिम जोडो की शादी मुस्लिम रीति रवाज से व 53 हिन्दू जोड़ों की शादी हिन्द रीति-रिवाज से कराते हुए विवाह के पवित्र बंधन में बंधे गये वही ब्लॉक स्तर से 69 और नगर पंचायत स्तर से 3 शादियां सम्पन्न हुई। वही हिंदू जोड़ों की शादी पंडितों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के साथ कराई तथा मुस्लिम जोड़ों की शादी मौलाना द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज से खुत्बा पढ़कर कराई विवाह समारोह के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने फूल बरसा कर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजनों ने भी भाग लिया। शासन की ओर से प्रत्येक नवदम्पति को 35 हजार रूपये का चेक, 6 हजार रूपये व्यवस्था स्वरूप और दस हजार रूपये का सामान भेंट किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से एडीओ समाज कल्याण सतेन्द्र सिंह, नगर पंचायत ईओ विनोद कुमार शुक्ला, लिपिक मौ इरफ़ान, पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह अहलावत, तंजेब सिँह, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सिंह अहलावत, राजू धीमान, सचिव गौरव, कमल दास, पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या मे ग्राम प्रधान पंचायत सचिव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विवाह समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज वालिया का विशेष सहयोग रहा ।