स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय आशा संगिनी की ट्रेनिंग दी गई



फरीद अंसारी

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली,मुज़फ्फरनगर में  कोर पी.सी.आई.जे.के.एस.और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय आशा संगिनी की ट्रेनिंग की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अवनीश कुमार सिंह द्वारा संस्थागत प्रसव,नियमित टीकाकरण के लिए सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण  समय पर अवश्य कराऐ । सभी संगिनी अपने अपने क्षेत्र में आशाओं का  सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें।  बी.एम.सी. हेमन्त शर्मा द्वारा चर्चा संशोधित नियमित टीकाकरण सारिणी  और पोलियो अपडेट की जानकारी दी। बीपीएम जावेद जी  द्वारा नियमितीकरण के दौरान सभी लाभार्थी एवं बच्चों को समय पर टीका मिल जाए। शतप्रतिशत प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र का टीकाकरण अवश्य कराये।मोबिलाइजर मित्र दीपावली द्वारा सभी  संगिनी को  आई.पी.सी.और माता बैठक के दौरान के दौरान आई.ई.सी. का प्रयोग पर चर्चा की। बी.सी.पी.एम. कविता देवी द्वारा टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सभी संगिनी नियमित टीकाकरण सत्र एक दिन पूर्व आशाओं के क्षेत्र में पहुंचकर ड्यू लिस्ट में सहयोग एवं पर्ची वितरण,आशा डायरी आदि में सहयोग करे। ग्राम स्तर पर टीकाकरण से पूर्व होने वाली सभी गतिविधियां प्रत्येक आशा करना सुनिश्चित करें।

Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..