कूडी की भूमि में टंकी लगाने का किया विरोध

 


फरीद अंसारी

जानसठ तहसील में ग्राम बहूपुरा माजरा शुक्रतारी के ग्रामीणों ने उप जिलाधकारी अभिषेक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में कुड़ी खाते की भूमि है जिसमें ग्रामवासी कूड़ा गोबर डालते हैं लेकिन ग्राम प्रधान ओमबीर गांव में कुड़ी खाते की भूमि  में ग्राम पंचायत की टंकी लगवाना चाहता है जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा, कूड़ा-करकट व गोबर फैंकने से गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या हो जायेगी, ग्रामीणों ने कोड़ी खाते की भूमि में ग्राम पंचायत की टंकी रुकवाने की मांग की है, एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान उर्मिला बलजोरी हेमलता रोशनी सुनीता सुमित्रा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच