भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

 







काजी अमजद अली


 मुज़फ्फरनगर:------कस्बा भोकरहेड़ी में बुधवार को हनुमान जयंती महोत्सव के अन्तर्गत बालाजी शोभायात्रा का किया गया। जिसमे सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरक्षा को भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।


             मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा भोकरहेड़ी में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली बाला जी शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अथिति बाबूचर सिद्धपीठ कुटी के महन्त स्वामी धर्मदास खिचड़ी वाले महाराज द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके उपरान्त भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी ने फीता काटकर यात्रा को आरम्भ किया। सदर ब्लॉक् प्रमुख अमित चौधरी द्वारा श्रीबालाजी रथ यात्रा का फीता काटकर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया । यात्रा का आरम्भ मोहल्ला बाजार में स्थित श्री शिव शक्ति मन्दिर से किया गया जिसके बाद शोभायात्रा मोहल्ला लोकूपुरा दक्षिणी,लोकूपुरा उत्तरी, बेहड़ा पट्टी,नेहरू चौक,सुभाष चौक, बस स्टेण्ड,कुँआ पट्टी में अनेक स्थानों से गुजरी शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों व वॉलिंटियर्स के जलपान की व्यवस्था भी अनेक स्थानों पर कस्बावासियों द्वारा की गयी।शोभायात्रा में दर्जनों सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया।शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण खाटू श्याम भगवान की झाँकी रही। शोभायात्रा में सुन्दर परिधानों में सजे भक्तगणों ने बजरंग बली की जय श्रीराम का उद्घोष किया।शोभायात्रा में कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग प्रदान किया तो वही सुरक्षा को लेकर भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।शोभायात्रा के दौरान विशेष दिव्य प्रसाद का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार सहरावत,भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा,किसान प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष चौ.बृजवीर सिंह,अजय कुमार सिंह,अर्जुन कुमार सहरावत,सन्दीप कुमार सहरावत,मनोज कुमार सहरावत ,प्रदीप निर्वाल,रामबीर सिंह,अश्विनी सहरावत,कँवरपाल सिंह,आनन्द वीर सिंह, रविन्द्र शर्मा,रमेन्द्र शर्मा,देवराम भगत,डॉ.अली शेर अंसारी,नूर मोहम्मद मलिक,राजीव कुमार,अरुण सहरावत,लाला महेश कुमार गर्ग,अजय कृष्ण शास्त्री,गौरव गर्ग,विनीत कुमार,मनीष गर्ग,विपुल गर्ग,मनोज पुजारी,सोनू पुजारी,शेंकी आदि उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच