टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलावों को अपनाने के लिए करेंगे सहायता
हापुड़। भारत की प्रमुख शिक्षा समाधान नेक्स्ट एजुकेशन ने ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल हापुड़ से सहयोग किया है और कंपनी नई तथा एडवांस्ड शिक्षा को आसानी से उपलब्ध कराकर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में सहयोग दे रही है। स्कूल ने नेक्स्ट एजुकेशन के साथ अपनी भागीदारी के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम में सबसे नए तकनीकी नवाचारों को सफलतापूर्वक सम्मिलित किया है।
इन नवाचारों में विस्तृत डिजिटल कंटेन्ट के साथ स्मार्ट क्लासरूम सॉल्यूशन, सभी शैक्षणिक एवं प्रबंधकीय आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए एक संपूर्ण समाधान और एनईपी 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक व्यापक पाठ्यक्रम समाधान सम्मिलित है। यह समाधान स्मार्ट तरीके से पढ़ने और विद्यार्थियों को पढ़ने का एक व्यापक तरीका देंगे। स्कूल ने नेक्स्ट एजुकेशन के एकेडमिक पार्टनरशिप प्रोग्राम को चुना है, जोकि शिक्षकों के प्रशिक्षण, विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योजना एवं क्रियान्वयन, अंकेक्षणों तथा मूल्यांकनों पर केन्द्रित है, ताकि विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और सर्वांगीण विकास प्रदान किया जा सके। शैक्षिक विकास के लिए कंपनी के निजीकृत समाधान ऐसे विद्यार्थियों को भी सशक्त करते हैं, जिन्हें महत्वपूर्ण शैक्षणिक प्रगति के लिए अतिरिक्त सहायता होती है। रोबोटिक्स और दूसरी हैण्ड्स-ऑन लर्निंग किट्स कॉन्सेप्ट्स को अच्छी तरह समझने में विद्यार्थियों की काफी सहायता करती हैं।
इसके अलावा, नेक्स्ट एजुकेशन की सेवाएँ एवं समाधान अध्यापन-सम्बंधी मानकों और शिक्षकों की क्षमता को उन्नत कर रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से सफल होने में मदद मिले। परेशानी से मुक्त शैक्षणिक और प्रबंधकीय सहयोग देने वाला एक संपूर्ण और एकीकृत क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म कंपनी ने स्कूल को दिया है। शिक्षकों की तैयारी का स्तर लगातार ऊँचा करते हुए, स्कूल ने अभिभावकों का संतोष बढ़ाया है, जिसका श्रेय नेक्स्ट एजुकेशन के एकेडमिक पार्टनरशिप प्रोग्राम को जाता है।
नेक्स्ट एजुकेशन इंडिया प्रा. लि. के सह-संस्थापक एवं सी.ई.ओ. ब्यास देव रल्हन ने कहा, ह्लनए और अभिनव तरीके से डिजाइन किए गए अपने प्रोग्राम्स के जरिए हम देश में कुशल कार्यबल का एक स्थान बनाने की सोच रहे हैं, ताकि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिले। ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ के साथ हमारा गठजोड़ विद्यार्थियों में 21वीं सदी के कौशल विकसित करने और रोजगार पाने में उनकी मदद करने के लिए हमारे दूरदर्शी नज़रिए की एक अन्य उपलब्धि है।ह्व
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल, हापुड़ के चेयरमैन पंकज गोयल ने कहा, ह्लअपने विद्यार्थियों को तेज़ी से बदल रही, टेक्नोलॉजी वाली, एक आधुनिक दुनिया के लिए प्रेरित करने, उनका मनोबल बढ़ाने और तैयार करने के हमारे मिशन में नेक्स्ट एजुकेशन के साथ भागीदारी एक बड़ा कदम है। हम प्रभावी ढंग से अपने विद्यार्थियों को पढ़ाकर प्रेरित कर सकेंगे, ताकि उनमें नई तकनीकी कुशलताएँ विकसित हो सकें। हमें विश्वास है कि नेक्स्ट एजुकेशन के अभिनव पाठ्यक्रम और प्रयोगशालाएँ हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देंगी।ह्व
एकेडमिक पार्टनरशिप प्रोग्राम स्कूल के लिए व्यापक समाधान देता है, जिनकी शुरूआत स्कूल के लोगो, विचार एवं मिशन, मार्केटिंग, शिक्षक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, नामांकन और स्कूल के शुभारंभ से होती है और पूरी शैक्षणिक तैयारी, स्थान पर ही कार्यान्वयन, निगरानी, कक्षागत निर्देश (पीसीपी), शैक्षणिक अधिकारी तथा दूसरे कर्मचारियों की सहायता से कार्यान्वयन द्वारा संपूर्ण शैक्षणिक योजना, अभिभावक-शिक्षक भेंट (पीटीएम) तथा अभिभावक संपर्क कार्यक्रमों में होती है। स्कूल ने जो फ्रैंचाइज मॉडल चुना है, उसमें संबद्ध सेवाओं के तौर पर भर्ती की विशेषीकृत तकनीकों और महत्वपूर्ण विपणन सहयोग की पेशकश करने का फायदा भी है। स्कूल प्रबंधन के लिए नेक्स्टओएस के पास कक्षा प्रबंधन एवं डिजिटल पाठ्यक्रम के अलावा कई या सभी मॉड्यूल्स हैं, हम उनमें से ज्यादातर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे हमें स्कूल के पहले वर्ष में ही प्रणालियों की बहुत अच्छे स्तर पर आसानी से शुरूआत करने में मदद मिली है। टीचनेक्स्ट, मैथलैब और साइंसलैब का इस्तेमाल भी हो रहा है।