ईद के दिन मुहब्बत का पैगाम लेकर पहुंचे कमल मित्तल
मुजफ्फरनगर में किसान चिंतक और वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव कारी जाकिर अली सेकुलर फ्रंट के नेता गौहर सिद्धिकी, लेखक नादिर राणा ,वरिष्ठ पत्रकार गुलफाम अहमद सहित मुस्लिम समाज के कई लोगों से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर ईद पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय सचिव कारी जाकिर ने बताया कि मुस्लिम समाज हमेशा ही देश के प्रति देश प्रेम का जज्बा रखता है आज भी मुस्लिम समाज ने ईद की नमाज में राष्ट्र कल्याण के लिए दुआए की। इस अवसर पर संदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।