ससुराल गए युवक के घर को चोरों ने बनाया निशाना



अहमद हुसैन


सरधना में परिवार सहित ईद मिलने ससुराल गए युवक के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाकर हजारों की नगदी जेवर व अन्य कीमती सामान साफ़ कर दिया है। ससुराल से वापस लौटे युवक ने जब अपने कमरे का ताला टूटा देखा और सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गए जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस को सूचना दी और थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।  


सरधना में लोक प्रिय रोड पर फौजी कॉलोनी नई बस्ती निवासी मोहम्मद नईम पुत्र हनीफ अपने परिवार सहित ईद मिलने अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। 25 अप्रैल को जब नईम अपने घर लौटा तो देखा उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामन इधर उधर बिखरा हुआ था। सैफ से 20 हजार की नगदी  सोने चाँदी के जेवर आदि कीमती सामान गायब था। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


अहमद हुसैन

ट्रू स्टोरी

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच