बाइकों की जबरदस्त भिंड़त में अधिवक्ता व पुत्र घायल, आरोपी बाइक छोड़कर फरार

 



शब्बीर अहमद

बुलंदशहर: स्याना कोतवाली क्षेत्र के गणपति पेट्रोल पम्प के समीप शाम के समय दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त हो गयी। भिंड़त में एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि आरोपी बाइक चालक मौका पाकर घटनास्थल से बाइक छोड़कर फरार हो गया। 


मंगलवार की शाम करीब सवा सात बजे स्याना के गणपति पेट्रोल पम्प के समीप दो बाइकों में आमने-सामने की भिंड़त हो गयी। भिंड़त में बाइक पर दूध लेने जा रहे एडवोकेट इमरान खान व उनके पुत्र घायल हो गए।  हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके पर अपनी अपाचे बाइक छोड़कर फरार हो गया।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी बाइक सवार अपाचे बाइक पर तेज गति से स्टंट करता आ रहा था उसकी बाइक की स्पीड भी अधिक थी। स्टंट के दौरान आरोपी बाइक चालक ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे पीड़ित एडवोकेट इमरान की बाइक बुरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पीड़ित व उनके पुत्र को भी चोटें आयी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को उठाया। इसी दौरान आरोपी बाइक चालक मौके पर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच