बैंक कर्मचारी से एक लाख की लूट में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली


पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कवाल  के निकट बेखौफ बदमाशों ने बैंक कर्मचारी से एक लाख रुपए लूटकर  कोतवाल का  स्वागत  किया।


 राष्ट्रीय राजमार्ग तमंचे के बल पर हुई लूट से पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए।

 लूट की सूचना पर सीओ व एसपी देहात पुलिस बल के साथ जाकर पीढ़ी से पूछताछ की। लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए 

फरीद अंसारी

मुजफ्फरनगर में कस्बा जानसठ स्थित बंधन बैंक में बिजनौर जिले के गांव मोहद्दीमपुर निवासी इंद्रजीत काम करता है। वह गांव सिखेड़ा व बिहारी आदि गांव से बैंक द्वारा बांटे गए लोन की किस्तो को एकत्र करके जानसठ बैंक में लौट रहा था। जैसे ही वह अपनी  बाइक पर पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कवाल गांव के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक में टक्कर मार कर उसे गिरा दिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसके गले में पड़ा पैसों से भरा बैग लूट लिया। और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए। इंद्रजीत ने बताया कि उसके बैग में एकत्र किए हुए एक लाख पचास रुपए थे। जिनको बदमाशों ने लूट लिया। उसने किसी तरह कोतवाली को लूट की सूचना दी तो पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कम्मिंग की।


 लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। लूट की सूचना मिलने पर एसपी देहात और सीओ शकील अहमद भी मौके पर पहुंच गए। 


उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शीध्र ही घटना का खुलासा  किया जाएगा।

घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी

बदमाशों ने जिस जगह पर घटना की है वह पुलिस चौकी से मात्र सो डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। संभवत बैंक कर्मचारी के पीछे सिखेड़ा से ही लगे हुए थे। और वह पुलिस चौकी के सामने से बेखौफ गुजरते हुए घटना को अंजाम दे दिया। लेकिन पुलिस का दूर दूर तक भी पता नहीं था। 



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश जिस समय तमंचे के बल पर लूट कर रहे थे तो रोड़  दोनों और वाहनों पर आ रहे लोग की ठिठक कर रुक गए। और फिर  बदमाश  घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच