पुलिस ने किया लूट का खुलासा, वादी ही निकला सूत्रधार, फर्जी केस में गया जेल

 


फरीद अंसारी

जानसठ। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिन पहले हुई लूट के मामले में पुलिस ने वादी को ही गिरफ्तार कर उससे पैसे की बरामदगी कर ली है। 

पलिस ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते वादी ने ही रकम को गबन करने के लिए लूट की रिपोर्ट लिखाई थी।गत 17 मई को इंद्रजीत पुत्र उदय राज निवासी गांव मोहद्दीपुर जिला बिजनौर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बंधन बैंक जानसठ में काम करता है।


 वह गांव से खेड़ा में बिहारी से बैंक के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहा था तो पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव कव्वाल के पास कुछ तमंचे धारी बदमाशों ने उससे एक लाख 50 रुपए की लूट कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। शनिवार को सीओ शकील अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पता चला की इंद्रजीत ने पैसों की जरूरत के चलते लूट की साजिश रची थी। उन्होंने बताया की इंद्रजीत से पूरे पैसे की बरामदगी कर ली गई है।आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया यह आरोपित की निशानदेही पर लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गई है:⁠-⁠|:⁠-⁠|

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच