जानसठ के खिलाड़ियों का गाजियाबाद में दबदबा
खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक 8 रजत पदक व एक कांस्य पदक जीतकर किया कस्बे का नाम रोशन
फरीद अंसारी
जानसठ ब्लाक परिसर स्थित निखिल कौशल कराटे क्लासेस खिलाड़ियों ने गाज़ियाबाद जागृति बिहार स्तिथ पहली दो दिवसीय 17 व 18 जून को इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में देश- व पड़ोसी देश नेपाल के अलग अलग जगह से आए करीब 450 खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया जानसठ के दो सगे भाई आर्यन व केशव ने स्वर्ण पदक, तरंगिनी सवर्ण पदक, यश कुमार स्वर्ण पदक व , आयुष्मान कंचन , कृष्णा पाल, यश सैनी , आरव शर्मा , जय कुमार , राखी कश्यप , आदित्य शुक्ला , दिव्यम सिंह ने रजत पदक जीते रोहिल ने कांस्य पदक जीता टीम कोच सेंसेई निखिल आर्य को शिहान बसंत उपाध्याय , शिहान सुनील कुमार व अमर चौहाण के द्वारा बेस्ट रेफरी व कोच का अवार्ड देकर टीम को सम्मानित किया गया देर शाम खिलाड़ियों का कस्बे में पहुंचने पर कस्बे वासियों ने खिलाड़ियों का फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से , प्रदीप कंचन , वंशिका ठाकुर , शिवकुमार , विजय सैनी , आनंदवीर सिंह आदि ने मिठाई खिलाकर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।