बाइक व स्कूटी की भिड़न्त में आधा दर्जन कांवड़िये घायल, शिव भक्त की दर्दनाक मौत
मुज़फ्फरनगर में भोपा गंग नहर कांवड पटरी मार्ग पर शुक्रवार देर शाम बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गयी, जिसमें आधा दर्जन कांवड़िये घायल हो गये घायलों को डायल 112 पुलिस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ एक शिवभक्त की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भोपा थाना क्षेत्र के गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर निरगाजनी झाल के पास भोपा की ओर से जा रही बाइक व पुरकाज़ी की ओर से आ रही स्कूटी में टक्कर हो गयी। जिसमें स्कूटी सवार सुखविंदर पुत्र ओमपाल,मनीष पुत्र उदयवीर, दिनेश पुत्र पूरण निवासी नाहर पुरा सेक्टर 7 भजनपुरा दिल्ली घायल हो गये। तथा बाइक सवार टिंकु पुत्र बिजेन्द्र, गुड्डू पुत्र ऋषिपाल,जोनी पुत्र चरण सिंह निवासी रतनगढ़ी थाना सरधना जिला मेरठ भी घायल हो गये। तीनो व्यक्ति रतनगढ़ी में आयोजित कांवड सेवा शिविर में शिव भक्तों की सेवा में जुटे थे शाम के समय तीनो ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई तथा तीनो कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। दूसरी ओर स्कूटी सवार डाक कांवड़ लेकर गतव्य की ओर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा घायलों को भोपा सी एच सी लाया गया।जहा घायल गुड्डू पुत्र ऋषिपाल निवासी रत्नगढ़ी सरधना की मौत हो गई।