भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से चयनित अभ्यर्थियों ने की मुलाकात



फरीद अंसारी

जानसठ (मुजफ्फरनगर) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत‌ से 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल एवं रॉयल राणा,नरोत्तम, राकेश, लक्की चौधरी, पूजा रानी सहित दर्जनों चयनित अभ्यर्थियों ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 5 जनवरी 2022 को जारी की गई 6800 दलित एवं पिछड़े वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। जिसमें 69000 शिक्षक भर्ती में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा 29 अप्रैल 2021 को अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि बिंदु संख्या 16 में बताया गया कि उपरोक्त प्रकरण में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कुल 18598 सीटों में से 5844 सीटें ऐसी हैं जो ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को दी जानी थी परन्तु जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को दी गई है और इस प्रकार ओबीसी उम्मीदवारों के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। आयोग द्वारा प्रशनगत मामले में विस्तृत जांच की गई, जिसमें भारत के संविधान के अनुच्छेद 14,15 व 16 आदि के उल्लंघन परिणाम स्वरुप तथ्यों के आधार पर जिन अधिकारियों द्वारा आरक्षण नीति, नियम और विनियमों को लागू करने के उल्लंघन किए गए हैं तथा जिनके द्वारा गलत फैसले लेकर शासन के आदेशों की अवहेलना की गई है का उत्तरदायित्व न्यू करते हुए संबंधित गैर जिम्मेदारी के विरुद्ध गंभीर कार्यवाही एवं वंचित लाभार्थियों को न्याय प्रदान की संस्तुति की गई है। इसके बावजूद पीड़ितों को अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने साफ कहा कि ओबीसी और दलित चयनित अभ्यार्थियों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा भेदभाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच