निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया






फरीद अंसारी 


नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरनगर

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार

जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा  के निर्देशन एवं एन वाई वी मोहित कुमार के सौजन्य से  आज ग्राम पंचायत कवाल के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे हिंदी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग  लिया  प्रधानाचार्य  आसेफा बेगम ने बालिकाओं को बताया की हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है।

पहली बार यह वर्ष 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा मनाया गया था। इसका मकसद दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना है। और लोगों को इस भाषा के बारे मे  अधिक से अधिक जागरूक  करना है  जिस से देश विदेश मे हिंदी का नाम   रोशन हो  और प्रति एक वायक्ति हिंदी मे बात करे 

अध्यापक नीरू ने  बालिकाओं को बताया राष्ट्रभाषा हिंदी को सम्मान देने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है  भारत के ज्यादातर राज्यों में 10वीं तक हिंदी भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती है. घरों में भी हिंदी भाषा में बात करने का चलन होता है तथा एन वाई वी  मोहित कुमार ने बालिकाओं को प्रमाण पत्र वे शील्ड  देकर सम्मानित किया 

अध्यापक रविकांत  का विशेष रूप से सहयोग रहा।

Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच