पुरकाजी में युवाओं को रोज़गार के लिए खुली एकेडमी, गरीब छात्राओं की फीस देंगे चेयरमैन फारुकी

 


इरशाद राणा 

     मुज़फ्फरनगर।24 साल से कम उम्र के छात्र छात्राओं का इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोस, पुलिस अर्धसैनिक बलों की नोकरियों में भविष्य सुरक्षित करने के लिए चेयरमैन जहीर फारूकी ने  पुरकाजी नगर पंचायत के सहयोग से पुरकाजी में अभिमन्यु एकेडमी खुलवाई है। जहां दीपक कोशिश आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनर इंडियन एयरफोर्स, सोहेल खान इंडियन नेवी ट्रेनर,इंडियन आर्मी ट्रेनर एथलेटिक्स इंडियन कोच सोहनवीर पुरकाजी के युवाओं को कोचिंग और फिजिकल ट्रेनिंग देंगे।


नगर पंचायत के हॉल में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर चलेगा और सबको फिजिकल ट्रेनिंग में निपुण किया जायेगा। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ फीस भी रखी जायेगी और गरीब छात्राओं की फीस चेयरमैन अपने माध्यमों से देने को कह चुके हैं।जहीर फारूकी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर नही है और छात्र जीवन में मार्गदर्शन भी नही मिल पाता है सही ट्रेनिंग और कोचिंग से हमारे युवा सही समय पर सरकारी नोकरियां करें हमारे लिए यही उपलब्धि होगी देश में किसी भी नगर पंचायत के सहयोग से ऐसा ट्रेनिंग सेंटर नही है जहीर फारूकी ने पुरकाजी के युवाओं को सही मार्गदर्शन करने का कार्य किया हैं।




Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच