हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद झुका प्रशासन : BKU की फिर हुई जीत... मांगे मनवाकर ही लौटे टिकैत

मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज दिनभर किसानों का कब्जा रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर चौधरी नरेश टिकैत व राकेश टिकैत जमकर दहाडे। नरेश टिकैत ने तो डीएम-एसएसपी के सामने ही राजनीतिक दबाव में काम न करने की नसीहत तक दे डाली। कईं घंटे तक चलते हाईवोल्टेज घटनाक्रम के बाद आखिरकार अधिकारियों के किसानों की कईं मागों को स्वीकार किए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। डीएम ने किसानों को पांच दिन में गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन ने मुंडभर में हुई मासिक पंचायत में हुए ऐलान के अनुसार आज आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पर भाकियू की पंचायत के लिए किसान सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की और चारों और पुलिस तैनात रहा। वहीं, ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंचे। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा रहा। सु...